सरकार समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करती है

सरकार समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करती है

नागपुर,25 अगस्त 2022- केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी सरकार का यह प्रयास है कि वह समाज के हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, उनके विकास में मदद करें और उनकी सेवा करें।

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार के साथ आज दक्षिण नागपुर में केन्द्र सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री और एडीआईपी (दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता) योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग लोगों को मुफ्त उपकरण और सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए, श्री गडकरी ने कहा कि हम इस कार्यक्रम के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वर्ष  2016 में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, सरकार ने देश में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम जारी किया। इसी को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 27 फरवरी से लेकर 23 अप्रैल 2022 के दौरान वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इन जांच शिविरों में नागपुर शहर में 28,000 लोगों और ग्रामीण नागपुर में 8,000 लोगों सहित लगभग 36,000 लोगों की जांच की गई और उन सभी को 2 लाख 41 हजार उपकरण एवं सामग्रियां वितरित की जायेंगी। इन सभी उपकरणों और सामग्रियों की कुल लागत 34.83 करोड़ रुपये है।

इन उपकरणों के वितरण के लिए नागपुर शहर के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और आज इस श्रृंखला में पहला कार्यक्रम हुआ। दक्षिण नागपुर विधानसभा क्षेत्र के 9,018 लाभार्थियों को कुल 66 हजार उपकरण दिए गए हैं, जिनकी कुल लागत 9 करोड़ रुपए से अधिक है।

43 प्रकार के इन उपकरणों में मुख्य रूप से तीन पहिया साइकिल (हाथ से चालित), व्हील चेयर, वॉकिंग स्टिक, डिजिटल हियरिंग एड, दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्क्रीन रीडिंग से लैस स्मार्ट फोन, ब्रेल कैन (फोल्डिंग कैन) के साथ-साथ कृत्रिम हाथ एवं पैर जैसे उपकरण और सामग्रियां शामिल हैं।

Related Posts

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक