विदिशा बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रबंध संचालक ने दौरा कर की विद्युत आपूर्ति की समीक्षा
विदिशा,25 अगस्त 2022-मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने बीते एक सप्ताह से बारिश के कारण बाढ़ से विदिशा जिले में क्षतिग्रस्त हुई विद्युत प्रणाली को बहाल करने के लिए विदिशा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का सघन दौरा किया।
प्रबंध संचालक ने निरीक्षण के दौरान विदिशा जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन टीम (एनडीआरएफ) एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियरों एवं लाईनकर्मियों द्वारा बाढ़ से प्रभावित हुई विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति को सामान्य कर लिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को विदिशा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत प्रणाली को चिन्हित कर ठीक करने के निर्देश दिये। सभी एरिया स्टोर में सभी जरूरी सामान, अतिरिक्त संसाधन एवं फण्ड उपलब्ध करा दिया गया है, जिससे विद्युत आपूर्ति बहाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि कंपनी मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकरियों द्वारा प्रभावित जिलों में विद्युत आपूर्ति की सतत् मानीटरिंग कर विद्युत आपूर्ति पर निगरानी की जा रही है।
फोटो-ट्वीटर