रूहानी की दिलकश अदा
On
तेलगु फिल्म स्टार रूहानी शर्मा ने ट्वीटर पर अपनी फोटो शेयर की है। प्रशंसकों ने जमकर उनकी प्रशंसा की है। आपको बताते चलें कि उन्होंने तमिल फिल्म कदेसी बेंच कार्थी (2017) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की और ची ला सो (2018) में अपनी मुख्य भूमिका के लिए प्रशंसा प्राप्त की थी।शर्मा इसके बाद हिट: द फर्स्ट केस (2020) और नूतोक्का जिलाला अंडागडु (2021) जैसी फिल्मों में दिखाई दिए । 2019 में उन्होंने कमला के साथ मलयालम में अपनी शुरुआत की। रूहानी शर्मा का जन्म और पालन-पोषण हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ है। वे पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से स्नातक हैं।
Related Posts
Latest News
"भारत का राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 2024: हरित भविष्य की ओर"
14 Dec 2024 08:03:04
ऊर्जा दक्षता अनवरत विकास की आधारशिला है, जो प्रगति और पर्यावरण प्रबंधन के धागों को एक साथ बुनती है। भारत...