रूहानी की दिलकश अदा
On
तेलगु फिल्म स्टार रूहानी शर्मा ने ट्वीटर पर अपनी फोटो शेयर की है। प्रशंसकों ने जमकर उनकी प्रशंसा की है। आपको बताते चलें कि उन्होंने तमिल फिल्म कदेसी बेंच कार्थी (2017) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की और ची ला सो (2018) में अपनी मुख्य भूमिका के लिए प्रशंसा प्राप्त की थी।शर्मा इसके बाद हिट: द फर्स्ट केस (2020) और नूतोक्का जिलाला अंडागडु (2021) जैसी फिल्मों में दिखाई दिए । 2019 में उन्होंने कमला के साथ मलयालम में अपनी शुरुआत की। रूहानी शर्मा का जन्म और पालन-पोषण हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुआ है। वे पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से स्नातक हैं।
Related Posts
Latest News
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
08 Sep 2024 09:04:08
नई दिल्ली- पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के नवदीप ने इतिहास रचते हुए पुरुष भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण...