एनएचपीसी ने 500 मेगावाट की डूगर जलविद्युत परियोजना के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ किया कार्यान्वयन समझौता
शिमला- हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित 500 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन समझौते पर एनएचपीसी और प्रदेश सरकार के बीच हस्ताक्षर किए गए।मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर एवं एनएचपीसी के सीएमडी ए.के. सिंह की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। दस्तावेज़ पर सुरेश कुमार, महाप्रबंधक (ई) एनएचपीसी एवं हरिकेश मीणा, आईएएस, निदेशक (ऊर्जा), ऊर्जा निदेशालय (डीओई) द्वारा हस्ताक्षर किए गए।
इससे पहले 25.09.2019 को एनएचपीसी और हिमाचल प्रदेश सरकार के बीच 449 मेगावाट की डुगर जलविद्युत परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे । समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के बाद एनएचपीसी ने विस्तृत सर्वेक्षण और जांच, तकनीकी-आर्थिक अध्ययन किया और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) को 500 मेगावाट की बढ़ी हुई क्षमता के लिए एक डीपीआर प्रस्तुत किया।
परियोजना के लिए सहमति का समझौता सीईए द्वारा 26.04 2022 को जारी किया गया था। परियोजना के संबंध में वन और पर्यावरण मंजूरी प्रक्रिया में है। दुगर जलविद्युत परियोजना 95% मशीन उपलब्धता के साथ 90% आश्रित वर्ष में 1759.85 एमयू उत्पन्न करेगी।