100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की हुई पहचान
By संजय यादव
On
पुणे,26 अगस्त 2022- ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के सहयोग से
महाराष्ट्र ऊर्जा विकास एजेंसी (मेडा) द्वारा तीसरे 'इन्वेस्टमेंट बाजार फॉर एनर्जी एफिशिएंसी फाइनेंसिंग' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महानिदेशक, मेडा रविंद्र जगताप (आईएएस) और निदेशक-बीईई सुनील के खंडारे ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में बड़े उद्योगों, एमएसएमई, वित्तीय संस्थानों, ओईएम और ईएससीओ के 90 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस आयोजन के दौरान वित्तीय संस्थानों और ओईएम ने प्रदर्शनी में अपने ईई ऋण कार्यक्रम और ईई उत्पादों को प्रदर्शित किया। साथ ही पुणे स्थित ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं में 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की पहचान की गई है।
Latest News
कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
03 Oct 2024 11:37:43
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...