वर्ष 2021-2022 में कुल 8.68 करोड़ आभूषणों पर हॉलमार्क लगाये गए

वर्ष 2021-2022 में कुल 8.68 करोड़ आभूषणों पर हॉलमार्क लगाये गए

नई दिल्ली,1 सितंबर 2022-भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने सोने के आभूषणों की हॉलमार्किंग को 23 जून, 2021 से अनिवार्य कर दिया था, जिसके बाद 01 अप्रैल 2022 से 31 जुलाई 2022 तक लगभग 3.7 करोड़ आभूषणों को हॉलमार्क किया गया है और वर्ष 2021-2022 में कुल 8.68 करोड़ आभूषणों को हॉलमार्क किया गया है।

बीआईएस पंजीकृत आभूषण निर्माताओं की संख्या 01 जुलाई 2021 के 43,153 से बढ़कर 01 अगस्त 2022 को 1,43,497 हो गयी है।

हॉलमार्क को 23 जून 2021 से अनिवार्य किये जाने के बाद से इस क्षेत्र की कुछ अन्य उपलब्धियां निम्नानुसार हैं:

  1. आभूषण निर्माताओं का पंजीकरण नि:शुल्क और आजीवन के लिए वैध बना दिया गया है।
  2. हॉलमार्क विशिष्ट पहचान (एचयूआईडी) आधारित हॉलमार्किंग पोर्टल 01 जुलाई 2021 को लॉन्च किया गया था, जिसमें परख और हॉलमार्किंग केंद्र (एएचसी) की संपूर्ण कार्य प्रक्रिया स्वचालित और ऑनलाइन कर दी गयी है।
  3. मान्यता प्राप्त एएचसी की संख्या भी 01 जुलाई 2021 के 948 से बढ़कर 31 जुलाई 2022 को 1,220 हो गई है।
  4. बीआईएस केयर ऐप में 24 दिसंबर 2021 से 'सत्यापन एचयूआईडी' शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से एचयूआईडी नंबर के साथ हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की जांच करने और इन्हें प्रमाणित करने का प्रावधान किया गया है।
  5. एक आम उपभोक्ता के लिए; बीआईएस से मान्यता प्राप्त किसी भी एएचसी में; बिना हॉलमार्क वाले सोने के आभूषणों की शुद्धता के परीक्षण की सुविधा 01 जनवरी 2022 से शुरू की गयी है। एएचसी प्राथमिकता के आधार पर आम उपभोक्ताओं से सोने के आभूषणों का परीक्षण करेगा और उपभोक्ता को एक परीक्षण रिपोर्ट प्रदान करेगा। उपभोक्ता को जारी की गई परीक्षण रिपोर्ट उपभोक्ता को उनके आभूषणों की शुद्धता के बारे में आश्वस्त करेगी और यदि उपभोक्ता अपने पास उपलब्ध आभूषणों को बेचना चाहता है तो यह जानकारी उपयोगी सिद्ध होगी।

बीआईएस वेबसाइट www.bis.gov.in के होम पेज पर; उपभोक्ता के सोने के आभूषणों के परीक्षण संबंधी विस्तृत दिशानिर्देश और मान्यता प्राप्त परख तथा हॉलमार्क केंद्रों की सूची की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

मौजूदा एएचसी द्वारा अपनी पहुंच बढ़ाने और ज्वैलर्स तथा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऑफ साइट सेंटर (ओएससी) स्थापित करने संबंधी योजना 01 जनवरी 2022 को शुरू की गई थी। 31 जुलाई 2022 तक 08 ओएससी स्थापित किए गए हैं।

भारत सरकार ने उपभोक्ताओं की सुरक्षा की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सोने के आभूषणों और कलाकृतियों में हॉलमार्क को अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया, क्योंकि सोना बहुत नरम होता है एवं टूट-फूट को सहन नहीं कर पाता है, इसलिए आभूषण बनाने में सोने को हमेशा किसी अन्य धातु के साथ मिश्रित किया जाता है। सोने में धातु को मिश्र करने की प्रक्रिया के कारण लोगों को अत्यधिक मिलावट का सामना करना पड़ता है और तकनीकी परीक्षण किए बिना सोने में मिलावट का पता लगाना मुश्किल हो जाता है। आम उपभोक्ता हालांकि इस तरह की प्रथाओं से अच्छी तरह वाकिफ हैं, फिर भी उनके पास व्यापारियों द्वारा दिए गए आश्वासनों पर निर्भर रहने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं होता है।

बीआईएस की हॉलमार्किंग योजना के तहत जौहरियों को हॉलमार्क वाले आभूषण बेचने के लिए पंजीकरण दिया जाता है और परीक्षण के दौरान प्राप्त शुद्धता के आधार पर आभूषणों की हॉलमार्किंग के लिए परख व हॉलमार्किंग केंद्रों को मान्यता प्रदान की जाती है। हॉलमार्क; उपभोक्ताओं को अर्थात् आभूषण खरीदारों को तीसरे पक्ष का आश्वासन और संतुष्टि प्रदान करता है कि उन्हें सोने (या चांदी) की सही शुद्धता मिल रही है।

हॉलमार्क को अनिवार्य करने का निर्णय दो चरणों में लागू किया गया था:

पहला चरण: हॉलमार्क को अनिवार्य करने के निर्णय के पहले चरण को सोने के आभूषण और सोने का हॉलमार्क आदेश, 2022 के द्वारा सफलतापूर्वक लागू किया गया, जो 23 जून 2021 से प्रभावी हुआ था। इस चरण में, 3 ग्रेड के सोने के आभूषण व कलाकृतियां अर्थात 14 कैरेट (585 फाइननेस), 18 कैरेट (750 फाइननेस) और 22 कैरेट (916 फाइननेस) को अनिवार्य हॉलमार्क आदेश के तहत कवर किया गया था। इस चरण में, कम से कम एक परख और हॉलमार्क केंद्र वाले 256 जिलों में यह आदेश लागू किया गया था।

दूसरा चरण: हॉलमार्क को अनिवार्य करने के निर्णय का दूसरा चरण सोने के आभूषण और सोने का हॉलमार्क (संशोधन) आदेश, 2022 दिनांक 04 अप्रैल 2022 के माध्यम से लागू किया गया था, जो 01 जून 2022 से प्रभावी हुआ। अनिवार्य हॉलमार्क के दूसरे चरण में सोने के आभूषण / कलाकृतियों के तीन अतिरिक्त कैरेट शामिल किये गए, अर्थात 20 कैरेट (833 फाइननेस), 23 (958 फाइननेस) और 24 कैरेट (995 फाइननेस); जैसा भारतीय मानक आईएस 1417 में उल्लेख किया गया है।

अनिवार्य हॉलमार्क आदेश के पहले चरण के कार्यान्वयन के बाद, दूसरे चरण में अनिवार्य हॉलमार्क व्यवस्था के तहत अतिरिक्त 32 जिलों को शामिल किया गया है जिनमें परख और हॉलमार्क केंद्र (एएचसी) स्थापित किये गए हैं। 288 जिलों की सूची बीआईएस की वेबसाइट www.bis.gov.in पर उपलब्ध है। आने वाले समय में अनिवार्य हॉलमार्क आदेश के तहत और जिलों को शामिल किए जाने की संभावना है।

 

Related Posts

Latest News

उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश
विद्युत मंत्रालय ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2024 जारी किया है। इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को ‘दावेदार’ (Contender)...
अडानी समूह को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन किया
ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर संघर्ष समिति का सवाल
अडानी से टाटा तक: भारत की बड़ी निजी बिजली कंपनियाँ चीन पर निर्भर
सौर ऊर्जा से हाइड्रो तक भारत की बिजली व्यवस्था चीन के भरोसे
भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में, वैश्विक स्तर पर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
समुद्र के नीचे सोना-चांदी, तांबा-निकल का भंडार! संसद में खुलासा
5 मिनट में ऑटो नहीं मिला? रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना!
तटीय राज्यों में ₹3,088 करोड़ के चक्रवात-रोधी बिजली कार्य