देश के दूरस्थ क्षेत्र के विकास के लिए काम करें-एके सिंह
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,30 अगस्त 2022- नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन (एनएचपीसी) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए.के. सिंह, ने सीबीआईपी उत्कृष्टता केंद्र, गुड़गांव में प्रशिक्षु इंजीनियरों के लिए पांच सप्ताह के प्रेरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के साथ बातचीत की और उन्हें देश में जल विद्युत के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने आगे उन्हें कार्यक्रम के दौरान बहुत चौकस रहने की सलाह दी और उन्हें परियोजना स्थलों पर संगठन की सेवा करने के साथ-साथ राष्ट्र के दूरस्थ क्षेत्र के विकास के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया।
उद्घाटन के दौरान ए.के. दिनकर, सचिव सीबीआईपी, के.के. सिंह, निदेशक (डब्ल्यूआर), सीबीआईपी, अशोक कुमार, ईडी (एचआरडी), एनएचपीसी और डॉ. प्रशांत अत्रे, जीजीएम (एचआरडी) भी उपस्थित थे।
Latest News
कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
14 Sep 2024 10:10:56
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...