एकीकृत प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन
नई दिल्ली,30 अगस्त 2022-सीएमडी, एनएचपीसी एके सिंह के द्वारा बहु-विषयक तकनीकी कौशल के समग्र कार्यान्वयन हेतु निगम मुख्यालय में एकीकृत प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन 30 अगस्त को हुआ। समारोह में निदेशक (तकनीकी), निदेशक (वित्त), निदेशक (परियोजनाएँ) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस एकीकृत प्रौद्योगिकी केंद्र से निगम मुख्यालय में स्थित विभिन्न बहु-विषयक प्रोद्योगिकी एकाई जैसे डिज़ाइन एवं इंजीनियरिंग, रियल टाइम सेस्मिक डाटा सेंटेर एवं सुदूर संवेदन तथा जीआईएस केंद्र के तकनीकी कौशल को एकीकृत कर इनके समग्र कार्यान्वयन में मदद मिलेगी।
इस एकीकृत प्रौद्योगिकी केंद्र में स्टेट ऑफ आर्ट इंजीन्यरिंग एवं तकनीकी सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर का विभिन्न बहु-विषयक कार्यों के निष्पादन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रौद्योगिकी केंद्र में विभिन्न बहु-विषयक जैसे हाईड्रोलोजी, सिविन, भूतकनीकी, हाइड्रो मेकनिकल, इलेक्ट्रो मेकनिकल, सुदूर संवेदन एवं जीआईएम तथा रियल टाइम सेस्मिक डाटा संग्रह एवं विश्लेषण कार्यों के निष्पादन हेतु स्टेट ऑफ आर्ट सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा।