टनकपुर और चुटक पावर स्टेशनों ने किया उच्चतम मासिक उत्पादन

 टनकपुर और चुटक पावर स्टेशनों ने किया उच्चतम मासिक उत्पादन

नई दिल्ली,1 सितंबर 2022- एनएचपीसी के टनकपुर (उत्तराखंड) और चुटक (लद्दाख) पावर स्टेशनों ने अगस्त 22 में क्रमशः 72.11 एमयू और 33.29 एमयू का उच्चतम मासिक उत्पादन हासिल किया है।
सितंबर'20 में टनकपुर की पिछली उच्चतम उत्पादन 71.60 एमयू और अगस्त'21 में चुटक की 33.29 एमयू थी।

टनकपुर पावर स्टेशन

टनकपुर पावर स्टेशन (3 X 31.4 मेगावाट) बहते पानी की परियोजना (रन ऑफ दि‍ रीवर स्कीम) है, जो शारदा नदी (नेपाल में महाकाली नदी) की जल विद्युत क्षमता का दोहन करता है। पावर स्टेशन वर्ष 1992 में कमिशन किया गया था। पावर स्टेशन की संस्थापित क्षमता 120 मेगावाट (3x40 मेगावाट),डीरेटिड क्षमता    94.2 मेगावाट (3 x 31.4 मे.वा.) है। 

chutak

चुटक पावर स्टेशन

चुटक पावर स्टेशन 44 मेगावाट (4 X11 मेगावाट) क्षमता की रन आफ द रिवर स्कीम है जो सुरू नदी (सिंधु नदी की सहायक नदी) की जल विद्युत क्षमता का दोहन करती है । यह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित है। पावर स्टेशन वर्ष 2012-13 में कमीशन हुआ था। 

Latest News

भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नई दिल्ली- पेरिस 2024 पैरालंपिक में भारत के नवदीप ने इतिहास रचते हुए पुरुष भाला फेंक F41 स्पर्धा में स्वर्ण...
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
कोयला मंत्रालय ने 3 वाणिज्यिक कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए
मछली उत्पादन में भारत ने लगाई जोरदार उछाल
धर्मबीर ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता
हरविंदर सिंह ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में जीता स्वर्ण पदक
सचिन खिलाड़ी ने शॉट पुट में रचा इतिहास
वैज्ञानिकों ने शास्त्रीय और क्वांटम गुरुत्व को जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया