एसजेवीएन ने पर्यावरण संरक्षण एवं मोबाइल हैल्‍थ वैन के लिए दो गोल्‍ड अवार्ड्स हासिल किए

एसजेवीएन ने पर्यावरण संरक्षण एवं मोबाइल हैल्‍थ वैन के लिए दो गोल्‍ड अवार्ड्स हासिल किए

नई दिल्ली,28 अगस्त 2022- सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने अवगत कराया किएक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि के रूप में कंपनी ने 12वें एक्‍सीड इनवायरमेंटएचआर एंड सीएसआर अवार्ड 2022 में दो 'गोल्ड अवार्डहासिल किए हैं। एसजेवीएन की मोबाइल हैल्‍थ वैन सेवा जो 'सतलुज संजीवनी सेवाके नाम से संचालित की जाती है और पर्यावरण संरक्षण के व्‍यापक प्रयास के लिए यह अवार्ड प्रदान किए गए।

श्री शर्मा ने कहा कि एसजेवीएन एक जिम्मेदार कारपोरेट निकाय के रूप में अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा हितधारकों के जीवन स्‍तर की गुणवत्ता को बढ़ाने का सदैव प्रयास करता है और पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं का अनुपालन करता है।

श्री शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन सीएसआर फाउंडेशन ने सतलुज संजीवनी सेवा को वर्ष 2012 में मोबाइल हैल्‍थ वैन के माध्यम से स्थानीय समुदायों के घर-द्वार पर नि:शुल्‍क चिकित्सा परामर्श सेवाएं और दवाएं उपलब्‍ध कराने हेतु आरंभ किया था।  इन मोबाइल हैल्‍थ वैन ने हिमाचल प्रदेशउत्तराखंडबिहार और महाराष्ट्र राज्यों में 100 से अधिक ग्राम-पंचायतों और 200 सामुदायिक स्थानों को कवर करते हुए 10 लाख से अधिक लोगों को चिकित्सा उपचार की सुविधा प्रदान की है।

श्री शर्मा ने आगे अवगत कराया कि प्रत्येक मोबाइल हैल्‍थ वैन का प्रबंधन एक निपुण मेडिकल टीम द्वारा किया जाता है जिसमें एक डॉक्टरफार्मासिस्ट और संबद्ध कर्मचारी शामिल होते हैं और यह वैन बुनियादी नैंदानिक परीक्षण उपकरणों से भी लैस होती हैं।

उत्तराखंड में निर्माणाधीन 60 मेगावाट की नैटवाड़ मोरी जलविद्युत परियोजना के लिए पर्यावरण संरक्षणार्थ एसजेवीएन द्वारा किए गए विभिन्न उपायों के लिए विद्युत क्षेत्र की श्रेणी के अंतर्गत गोल्‍ड अवार्ड प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने राष्ट्र के सततशील विकास को सुदृढ़ करने के लिए कार्बन उत्सर्जन मुक्त और लागत प्रभावी ऊर्जा की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करने में योगदान करने के लिए टीम एसजेवीएन के संकल्प को दोहराया।

यह अवार्ड 12वें एक्‍सीड इनवायरमेंटएचआर एंड सीएसआर अवार्ड्स 2022 के दौरान प्रदान किए गए। एक्‍सीड अवार्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा प्रदान किए जाते हैं जो एक गैर-सरकारी संगठन है जो राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य में परिवर्तन लाने के विजन के साथ वर्ष 2007 से समाज के सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है।

Related Posts

Latest News

प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली - बिजली के निजीकरण के  विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर आज...
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़
निजीकरण हेतु जारी किए गए आरएफपी डॉक्यूमेंट से बड़े घोटाले की आशंका
तीसरे पक्ष की संस्थाएँ उपभोक्ताओं की छतों पर सौर संयंत्र स्थापित करेंगी
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
निजीकरण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति का टेंडर प्रकाशित, विरोध शुरू