एसजेवीएन ने लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के विद्युत पारेषण के लिए अनुबंध किया
नई दिल्ली,28 अगस्त 2022- सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने बताया कि एसजेवीएन ने 210 मेगावाट लुहरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट स्टेज-1 के लिए 220 केवी डी/सी सिंगल ज़ेबरा ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण के लिए कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के साथ समझौता किया है।
बताया कि हिमाचल प्रदेश के शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में स्थित इस जल विद्युत् परियोजना से बिजली पारेषण के लिए आईएसटीएस नेटवर्क के माध्यम से मंडी जिले के नंज में 220/400 केवी जीआईएस पूलिंग से जोड़ी जाएगी । समझौते में 71.18 करोड़ रुपये का खर्च की परिकल्पित है और इस ट्रांसमिशन लाइन को अगस्त, 2024 तक कमीशन करना तथा इसकी एंड टू एंड डिलीवरी शामिल है।
श्री शर्मा ने आगे कहा कि लुहरी जलविद्युत् परियोजना को प्रति वर्ष 758 मि.यू. ऊर्जा उद्पादित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिसका पारेषण इस आईएसटीएस नेटवर्क लाइन के माध्यम से किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि इस 'मिनी रत्न' कंपनी के विविध पोर्टफोलियो को मजबूत करने की दिशा में यह समझौता एक और मील का पत्थर साबित होगा जो राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए एसजेवीएन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
यह अनुबंध समझौता आज सलिल शमशेरी , कार्यकारी निदेशक, विद्युत संविदा , एसजेवीएन तथा प्रबीना कुमार मोहंती उपाध्यक्ष, प्रोजेक्ट्स कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने हस्ताक्षरित किया । इस अवसर पर एसजेवीएन और कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।