गीता कपूर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया

 गीता कपूर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया

शिमला,21 अगस्त 2022-  सतलुज जल विद्युत निगम की निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन की भव्‍य मेगा एलुमनी मीट के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य जे. पी. नड्डा उपस्थित थे । इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने की। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कपूर के साथ विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिष्ठित और विख्‍यात पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इन प्रतिष्ठित और विख्‍यात पूर्व छात्रों का अभिनंदन इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है तथा विश्वविद्यालय को उन पर गर्व है। 

श्रीमती गीता ने हि. प्र. विश्‍वविद्यालय बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री की है। श्रीमती कपूर ने 1986 में पंजाब वायरलेस सिस्टम्समोहाली के साथ अपने कैरियर का आरंभ किया है और वर्ष 1992 में एसजेवीएन मानव संसाधन टीम में पहली महिला अधिकारी के रूप में शामिल हुईं। उन्हें कोर मानव संसाधन के कार्यों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने एसजेवीएन में कई नीतिगत पहलों का नेतृत्व किया है जो एसजेवीएन की मजबूत मानव संसाधन संस्कृति से प्रदर्शित होता है।

 श्रीमती कपूर एसजेवीएन के निदेशक बोर्ड में पहली पूर्णकालिक महिला निदेशक भी हैं और वर्तमान मेंवह एसजेवीएन अरुण-3 डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेडएसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड और एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के निदेशक मंडल में भी हैं। श्रीमती कपूर ने कार्य को अपना जुनून माना है और हमेशा समाज के लिए अधिक से अधि‍क योगदान देने के लिए तत्पर रहती हैं ।

 इस मेगा कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अन्य पूर्व छात्रोंअधिकारियों और प्रोफेसरों के साथ हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री, गोविंद ठाकुरमाननीय शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाजविख्‍यात अभिनेता,अनुपम खेरनिदेशकएम्सनई दिल्ली रणदीप गुलेरिया भी उपस्थित रहे।

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक