गीता कपूर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया

 गीता कपूर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सम्मानित किया गया

शिमला,21 अगस्त 2022-  सतलुज जल विद्युत निगम की निदेशक (कार्मिक) गीता कपूर को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसिएशन की भव्‍य मेगा एलुमनी मीट के दौरान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य जे. पी. नड्डा उपस्थित थे । इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने की। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती कपूर के साथ विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिष्ठित और विख्‍यात पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया। इन प्रतिष्ठित और विख्‍यात पूर्व छात्रों का अभिनंदन इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है तथा विश्वविद्यालय को उन पर गर्व है। 

श्रीमती गीता ने हि. प्र. विश्‍वविद्यालय बिजनेस स्कूल से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री की है। श्रीमती कपूर ने 1986 में पंजाब वायरलेस सिस्टम्समोहाली के साथ अपने कैरियर का आरंभ किया है और वर्ष 1992 में एसजेवीएन मानव संसाधन टीम में पहली महिला अधिकारी के रूप में शामिल हुईं। उन्हें कोर मानव संसाधन के कार्यों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने एसजेवीएन में कई नीतिगत पहलों का नेतृत्व किया है जो एसजेवीएन की मजबूत मानव संसाधन संस्कृति से प्रदर्शित होता है।

 श्रीमती कपूर एसजेवीएन के निदेशक बोर्ड में पहली पूर्णकालिक महिला निदेशक भी हैं और वर्तमान मेंवह एसजेवीएन अरुण-3 डेवलपमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेडएसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड और एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के निदेशक मंडल में भी हैं। श्रीमती कपूर ने कार्य को अपना जुनून माना है और हमेशा समाज के लिए अधिक से अधि‍क योगदान देने के लिए तत्पर रहती हैं ।

 इस मेगा कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अन्य पूर्व छात्रोंअधिकारियों और प्रोफेसरों के साथ हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री, गोविंद ठाकुरमाननीय शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाजविख्‍यात अभिनेता,अनुपम खेरनिदेशकएम्सनई दिल्ली रणदीप गुलेरिया भी उपस्थित रहे।

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान