एसजेवीएन के विद्युत स्टेशनों ने एकल दिवसीय विद्युत उत्पादन में नया कीर्तिमान स्थापित किया
नई दिल्ली,19 जुलाई 2022-सतलुज जल विद्युत निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में अवस्थित 1500 मेगावाट के नाथपा झाकड़ी जलविद्युत स्टेशन ने अब तक के सर्वाधिक एकल दिवसीय विद्युत उत्पादन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दिनांक 18 जुलाई 2022 को निर्धारित क्षमता के 109.79% पर 39.524 मि.यू. विद्युत उत्पादन के साथ, एनजेएचपीएस ने इस माह के आरंभ में स्थापित 39.507 मि.यू. के अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
श्री शर्मा ने आगे बताया कि कंपनी के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन ने भी वर्ष 2015 के पश्चात से निर्धारित क्षमता के 110.17% पर 10.8934 मि.यू. का उच्चतम दैनिक विद्युत उत्पादन हासिल किया है।
"हमारे विद्युत स्टेशन निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के '24X7 सभी को विद्युत' के विजन की प्राप्ति में योगदान दे रहे हैं। हमें देश के विद्युत क्षेत्र के अद्वितीय विकास का हिस्सा होने पर गर्व है।" श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि दिनांक 18 जुलाई 2022 को, कंपनी के सभी गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित विद्युत स्टेशनों से कुल दैनिक विद्युत उत्पादन 50.837 मि.यू. था।