सबसे बड़े माल वाहक जहाज ने एसएमपी कोलकाता में डाला लंगर

सबसे बड़े माल वाहक जहाज ने एसएमपी कोलकाता में डाला लंगर

कोलकाता,2 सितंबर 2022 -एक सितंबर, 2022 को शुष्क माल से लदे सबसे बड़े माल-वाहक जहाज (केप-साइज जहाज) ‘एमवी मिनरल यांगफान,’ के सागर गोदी पर लंगर डालने के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज हुई। इस जहाज की लंबाई 299.92 मीटर और शहतीरों की लंबाई 50 मीटर है। यह जहाज मेसर्स स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की तरफ से आया था, जिसने फ्लोटिंग क्रेनों से 70,300 एमटी कोकिंग कोल की आपूर्ति की। यह अब तक के सबसे भारी-भरकम माल के साथ गोदी पर पहुंचने वाला शुष्क माल ढोने वाला सबसे बड़ा माल वाहक जहाज है।

उल्लेखनीय है कि ‘एमवी मिनरल यांगफान’ मौजूदा वित्तवर्ष में 18वां केप-साइज जहाज है, जबकि पिछले वित्तवर्ष में अगस्त तक केवल चार केप-साइज जहाजों से माल-प्रबंधन किया गया था। याद रहे कि 2021-22 में 14 केप-साइज जहाजों से माल-प्रबंधन किया गया था।

  केप-साइज जहाज ‘एमवी मिनरल यांगफान’ की एलओए 299.92 मीटर, शहतीर 50 मीटर और जल की सतह से जहाज की ऊंचाई (ड्राफ्ट) 9.3 मीटर है। यह जहाज पुर्तगाल में पंजीकृत है। न्यू पोर्ट, अमेरिका में जहाज पर माल लादा गया और यात्रा के क्रम में जहाज धामरा बंदरगाह पर ठहरा। बंदरगाह से माल को तेजी से निकालने के लिये हल्दिया का रेल-प्रभाग, समुद्री-प्रभाग के साथ काम कर रहा है। इस तरह इसकी प्राथमिकता बढ़ गई है। यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह, कोलकाता (एसएमपी, कोलकाता) से 80 मील तथा हल्दिया बंदरगाह से 25 मील दूर है।

image0013DYH

एसएमपी कोलकाता के प्रबंधन की तरफ से लंबी बातचीत के बाद, सेल इस बात पर राजी हो गया कि वह हर महीने दो केप-साइज जहाज लायेगा। इसके साथ हर गोदी पर प्रति वर्ष 1.5 एमएमटी माल की आवाजाही की योजना बनाने पर भी सेल राजी हो गया है।

 एसएमपी, कोलकाता के अध्यक्ष विनीत कुमार ने कहा कि सागर गोदी पर 9.3 ड्राफ्ट वाले ‘एमवी मिनरल यांगफान’ जैसे केप-साइज जहाज का लंगर डालना एसएमपी, कोलकाता के इतिहास का शानदार अध्याय है, जबकि बंदरगाह की कुछ प्राकृतिक अड़चनें मौजूद हैं तथा वहां दुनिया का सबसे लंबा और ऐसा नौवहन चैनल है, जिसके बारे में कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता। इन सबके बावजूद बंदरगाह ने यह कारनामा कर दिखाया।  

श्री कुमार ने कहा कि ‘एमवी मिनरल यांगफान’ का आगमन बहुत अहम है। वह सागर गोदी पर न केवल पहला केप-साइज जहाज है, बल्कि वह अपने साथ 70,300 एमटी वजन का माल भी लाया है, जिसे ढोने के लिये 2-3 माल वाहक जहाज लगते।

इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि की सराहना करते हुये श्री कुमार ने आगे कहा कि एसएमपी, कोलकाता नदी के निकट स्थित एकमात्र बंदरगाह है तथा वह पिछले 152 वर्षों से प्रमुख भारतीय बंदरगाह होने की भूमिका निभा रहा है।

श्री कुमार ने जोर देते हुये कहा कि बंदरगाह के उपयोगकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से, खासतौर से सेल तथा एसएमपी, कोलकाता के सभी कर्मचारियों के प्रयासों की बदौलत, यह बंदरगाह अन्य कई उल्लेखनीय कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक