दो कोयला खानों की नीलामी की गई
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,14 सितंबर 2022-कोयला मंत्रालय ने 30 मार्च, 2022 को सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की चौथी किस्त तथा सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की 5वीं किस्त के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खानों की नीलामी की शुरुआत की थी। ई-नीलामी के दूसरे दिन आज, दो कोयला खानों की नीलामी की गई, जिनमें से दोनों कोयला खानें एमएमडीआर कोयला खानें थीं।
दोनों कोयला खानों का पूरी तरह से अन्वेषण किया गया है। कोयला खानों का कुल भूगर्भीय भंडार 1288.28 मिलियन टन है।कोयला खानों के लिए अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 20.00 मिलियन टन प्रति वर्ष है।
Related Posts
Latest News
06 Jul 2025 23:53:18
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था की उपलब्धियों पर जारी विज्ञापनों में दिखाए गए आकड़ों को लेकर अब विवाद तेज...