दो कोयला खानों की नीलामी की गई
By संजय यादव
On
नई दिल्ली,14 सितंबर 2022-कोयला मंत्रालय ने 30 मार्च, 2022 को सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की चौथी किस्त तथा सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की 5वीं किस्त के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खानों की नीलामी की शुरुआत की थी। ई-नीलामी के दूसरे दिन आज, दो कोयला खानों की नीलामी की गई, जिनमें से दोनों कोयला खानें एमएमडीआर कोयला खानें थीं।
दोनों कोयला खानों का पूरी तरह से अन्वेषण किया गया है। कोयला खानों का कुल भूगर्भीय भंडार 1288.28 मिलियन टन है।कोयला खानों के लिए अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 20.00 मिलियन टन प्रति वर्ष है।
Latest News
कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
14 Sep 2024 10:10:56
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...