सोनभद्र में सर्पदंश से मां बेटी की मौत बेटा गंभीर 

सोनभद्र में सर्पदंश से मां बेटी की मौत बेटा गंभीर 

सोनभद्र,16 सितम्बर 2022-चोपन थाना क्षेत्र के चोपन बाजार स्थित गौरवनगर में शुक्रवार की सुबह भूसा व्यवसायी के परिवार पर सर्पदंश ने कहर ढा  दिया। स्थानीय निवासियों ने बताया सर्प ने इस परिवार के तीन सदस्यों को बारी-बारी से डसा, जिससे तीनों अचेत हो गए। उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले जाया गया। वहां बेटी को मृत घोषित कर मां और बेटे का इलाज किया गया। हालत गम्भीर देखबकर बेहतर इलाज के लिये मां और बेटे को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान मां अनीता की भी मृत्यु हो गयी वही बेटे विवेक की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है।

 चोपन निवासी ईश्वरचंद्र भूसा का कारोबार करते हैं। उन्होंने गौरव नगर में पानी टंकी के पास टीन शेड वाला ईंट की दीवार से बना कच्चा मकान बनाया हुआ है और उसमें निवास करते हैं। प्रतिदिन की भांति पूरा परिवार खाना पीना खाकर सोया हुआ था कि प्रातः 5 बजे के आसपास कहीं से घर मे घुसे सांप ने बारी बारी से ईश्वर चंद की पत्नी अनिता (45), पुत्री सोनी(13) व पुत्र विवेक(10) को डस लिया ।

कुछ चुभने से होने पर मां की नींद खुली तो पास में सांप को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया। शोर शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोगों का जमावड़ा हुआ तो लोगों ने सांप को मार डाला और सभी को पास में झाड़-फूंक के लिए लेकर पहुंचे। बाद में कुछ लोगों के समझाने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां ड्यूटी पर मौजूद अभय ने जांच के बाद सोनी को मृत घोषित कर दिया और मां बेटे को एंटीवेमन देकर बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में पहुंचकर जहां  इलाज के दौरान ईश्वरचंद्र की पत्नी अनिता की भी मृत्यु हो गयी वहीं पुत्र विवेक की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है। कस्बे में हुई इस लोमहर्षक घटना से लोगो मे दुःख का माहौल है।

Related Posts

Latest News

उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश उत्तर प्रदेश ‘दावेदार’ श्रेणी में, ऊर्जा दक्षता सुधार की बड़ी गुंजाइश
विद्युत मंत्रालय ने राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI) 2024 जारी किया है। इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश को ‘दावेदार’ (Contender)...
अडानी समूह को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के अधिग्रहण की मंजूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने बक्सर थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट का उद्घाटन किया
ऑल इंडिया डिस्कॉम एसोसिएशन की संविधानेतर गतिविधियों पर संघर्ष समिति का सवाल
अडानी से टाटा तक: भारत की बड़ी निजी बिजली कंपनियाँ चीन पर निर्भर
सौर ऊर्जा से हाइड्रो तक भारत की बिजली व्यवस्था चीन के भरोसे
भारत 2030 तक 6G लॉन्च करने की तैयारी में, वैश्विक स्तर पर बढ़ रही प्रतिस्पर्धा
समुद्र के नीचे सोना-चांदी, तांबा-निकल का भंडार! संसद में खुलासा
5 मिनट में ऑटो नहीं मिला? रैपिडो पर 10 लाख का जुर्माना!
तटीय राज्यों में ₹3,088 करोड़ के चक्रवात-रोधी बिजली कार्य