रूस से लगातार हमारी दोस्ती बढती चली जा रही है-पीएम मोदी

रूस से लगातार हमारी दोस्ती बढती चली जा रही है-पीएम मोदी

समरकंद,17 सितंबर 2022-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) राष्ट्राध्यक्षों की परिषद की 22वीं बैठक के बाद रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की। 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनियां के सामने खासकर के developing countries को food security की, fuel security की, fertilizer की ऐसी जो समस्याएँ हैं, हमें जरुर कुछ ना कुछ रास्ते निकालने होंगे और आपने भी उसमें पहल करनी होगी, उन विषयों पर भी आज चर्चा करने का मौका मिलेगा।

T20220916117627

मैं आपका और Ukraine दोनों का इस बात के लिए आभार व्यक्त करना चाहूँगा क्योकिं जब शुरू के दिनों में, संकट के काल में हमारे हजारों students Ukraine में फसें हुए थे, आपके और Ukraine की मदद से हमारे students को हम सुरक्षित रूप से बाहर निकाल पाएं, उनके घर तक हम पहुंचा पाएं और इसके लिए मैं आप दोनों देशों का आभारी हूँ।

मैं जानता हूँ कि आज का युग युद्ध का है नहीं और हमने phone पर भी कई बार आपसे इस विषय पर बात की है कि democracy और diplomacy और dialogue ये सारी बातें ऐसी है कि जो दुनियां को एक स्पर्श करती है। आने वाले दिनों में शांति के रास्ते पर हम कैसे बढ़ सकें उसके विषय में जरुर आज हमें चर्चा करने का मौका मिलेगा, आपका view point समझने का मुझे भी एक अवसर मिलेगा। देखिए, फिर भी जो विषय है जिसकी बातें मैं करता रहता हूँ।

भारत और Russia के संबंध अनेक गुणा बढे हैं, हम इन संबंधो को इसलिए भी महत्व देते है कि हम एक ऐसे मित्र रहे हैं जो पिछले कई दशको से हर पल एक-दुसरे के साथ रहे हैं और पूरी दुनियां भी जानती है कि भारत के साथ Russia का नाता कैसा रहा है और Russia के साथ भारत का कैसा नाता रहा है और इसलिए दुनियां के मन में भी ये बात है कि एक अटूट मित्रता है और व्यक्तिगत रूप से मैं कहूँ तो एक प्रकार से हम दोनों की यात्रा भी समान शुरू हुई।

मैं सबसे पहले आपको 2001 में मिला, जब आप Head of the government के रूप में थे और मैं Head of the state government के रूप में काम शुरू किया। आज 22 साल हो गए हैं, हम लगातार हमारी दोस्ती बढती चली जा रही है,लगातार हम दोनों देश मिल कर के इस region की भलाई के लिए, लोगो की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। आज SCO summit में भी आपने भारत के लिए जो कुछ भी भावनाएं व्यक्त की हैं, मैं इसके लिए आपका बहुत आभारी हूँ।

 

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान