बिजली संकट को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले राजस्थान के ऊर्जा मंत्री
नई दिल्ली,20 सितंबर 2022-राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की। श्री भाटी ने राज्य में बिजली क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।इस अवसर पर प्रदेश में कोयला संकट को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त कोयला आवंटन और रेल्वे रैक्स उपलब्ध करवाने की मांग की गयी। वंचित ढाणियों के विद्युतीकरण, कुसुम योजना के तहत आवेदन करने वाले किसानों को बैंकों से ऋण स्वीकृति तथा उच्चतम न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर राजस्थान के जीआईबी क्षेत्रों में सौर ऊर्जा विकास की योजनाओं में आ रही बाधाओं के जल्द समाधान के लिए आग्रह किया।
ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी के नेतृत्व में प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान सेकेटरी पावर आलोक कुमार, जॉइंट सेकेटरी पीयूष सिंह समेत, ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्थान को लेकर चर्चा हुयी। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री ने कोयले की किल्लत को देखते हुए कदम उठाने, रेल शीप रेल मोड पर अधिक से अधिक कोयला उठाने के हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए।