राजकीय इंटर कालेज अनपरा का अनुरक्षण कराएगी अनपरा परियोजना
सोनभद्र,25 सितम्बर 2022-जर्जर व पठन-पाठन की मुलभूत सूविधाओ से जुझ रहे राजकीय इण्टर कालेज अनपरा के अनुरक्षण सहित अन्य आवश्यक कार्यो को कराये जाने की आश मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के उपरान्त जगी है।एनएसयुआई पुर्वी उत्तर प्रदेश के सचिव अंकुश दुबे ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर राजकीय इण्टर कालेज अनपरा की खस्ता हालत और उसके अनुरक्षण की मांग की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी-सोनभद्र को पत्र अग्रसारित किया गया था। जिसके क्रम मे जिला विद्यालय निरीक्षक-सोनभद्र द्वारा पत्र के निस्तारण मे बताया गया है कि अनपरा तापीय परियोजना द्वारा राजकीय इण्टर कालेज के भवन के अनुरक्षण, रंगाई-पोताई, फर्नीचर, साफ-सफाई आदि हेतु भौतिक निरीक्षण के उपरान्त कार्यो का प्राक्कलन तैयार कराकर निविदा आमंत्रित किया जाना प्रस्तावित है।
शिकायतकर्ता अंकुश दुबे ने कहा है कि निगम व उत्तर प्रदेश शासन के मध्य हुये समझौते के अनुसार अनपरा प्रशासन का विद्यालय के अनुरक्षण का उत्तरदायित्व है जिससे प्रबंधन को वहन करना ही होगा। आशा है कि विद्यालय के अनुरक्षण का कार्य आवश्यक प्रक्रियाओ को पुर्ण कर जल्द प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
अंकुश ने पत्र में शिकायत की थी कि अनुरक्षण व पठन-पाठन हेतु मूलभुत सूविधाओ की व्यवस्था नही होने के कारण विद्यालय मे छात्र-छात्राओ को दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।विद्यालय भवन पर विद्यालय का स्वामित्व नही होने के कारण मरम्मत ग्रांट नही मिलने से विद्यालय प्रबंधन स्वयं मरम्मत नही करा पा रहा है।अंकुश ने उत्तर प्रदेश शासन तथा निगम के मध्य राजकीय इण्टर कालेज अनपरा को इण्टर स्तर कर उच्चीकृत किये जाने हेतु हुये समझौते के अनुसार अनपरा तापीय परियोजना को अनुरक्षण व पठन-पाठन हेतु मुलभूत सूविधाओ की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किये जाने की मांग की थी।