बोल्डर की दीवार में सेंधमारी,आश्चर्य
सोनभद्र,27 सितम्बर 2022-समय के साथ चोरियों के तौर तरीके बदलते जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अभी भी चोरियों की कई घटनाएं पुराने दिनों की याद दिला रही है।खासकर सेंधमारी की घटनाएं चोरों के लुप्त हो चुके साहस की मौजूदगी दर्शा रही है।जनपद के जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी में 26-27 सितम्बर की रात में सेंधमारी कर लगभग नगद सहित कुल 4 लाख के समान की चोरी कर ली गयी।
आश्चर्यजनक घटना
नेवारी में हुई सेंधमारी की घटना काफी आश्चर्य में डाल रही है।अभी तक अक्सर मिट्टी की दीवार में सेंधमारी की घटना सामने आती थी ,लेकिन सोमवार रात हुई घटना में बोल्डर की दीवार में सेंधमारी कर चोरी की गई है।पीड़ित परिवार के यहां विवाह की तैयारी चल रही थी।जिसके कारण घर मे नगदी सहित गहने रखे हुए थे।
बोल्डर की दीवार में हुई सेंधमारी काफी आश्चर्य में डालने के साथ चोरों के दुःसाहस को भी चरितार्थ कर रही है।हालांकि इतनी मोटी दीवार में सेंधमारी का परिवार को पता नही चल पाना भी आश्चर्य में डाल रहा है।घर मे कीमती सामान रखे होने बावजूद परिजन अपेक्षित सतर्कता नही बरत पाए।
नेवारी निवासी कमलेश पुत्र राम अधीन द्वारा पुलिस को की गई शिकायत में लॉकेट 2 नग, छांगल 1 नग,पायल, अंगूठी 1 नग, कान का झाली 1 नग,नाक का पुलिया 1 नग, करधनी एक नग,हाथ का मेहदी 1 नग, पचास हजार नगद व 40 किलो वर्तन इत्यादि की चोरी होने की बात कही।बताया कि घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बक्सा, संदूक, अटैची हवा तमाम कपड़े कागजत बिखेर मिले हैं।