बक्सर थर्मल परियोजना की दूसरी इकाई का जेनरेटर स्टेटर गुजरात से रवाना

बक्सर थर्मल परियोजना की दूसरी इकाई का जेनरेटर स्टेटर गुजरात से रवाना

नई दिल्ली,29 सितंबर 2022- सतलुज जल विधुत निगम के मुख्य प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने एलएंडटी हजीरा प्लांट, गुजरात से बक्सर तक 1320 मेगावाट की बक्सर थर्मल परियोजना की दूसरी इकाई के जेनरेटर स्टेटर को वस्तुतः झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएमडी ने बताया कि दूसरी यूनिट के जेनरेटर स्टेटर के प्रेषण से समय सीमा के भीतर इसके लक्षित कमीशन को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। पहली और दूसरी इकाइयाँ क्रमशः जून और दिसंबर 2023 में चालू होने के लिए निर्धारित हैं। 

श्री शर्मा ने टीम को बधाई दी और सभी बाधाओं के बावजूद परियोजना गतिविधियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की दिशा में उनके प्रयासों की प्रशंसा की।निदेशक (विधुत ) सुशील शर्मा, सीईओ (एसटीपीएल) मनोज कुमार और प्रोजेक्ट टीम इस दौरान मौजूद रही। 

अत्याधुनिक जापानी प्रौद्योगिकी के साथ निर्मित 379 मीट्रिक टन वजन का सबसे भारी घटक, अरब सागर-बंगाल की खाड़ी के माध्यम से और गंगा नदी के माध्यम से बक्सर साइट तक पहुंचने के लिए लगभग 2350 समुद्री मील की दूरी तय करते हुए नदी/समुद्र मार्ग से साइट पर पहुंचाया जाएगा।

वर्तमान मेंनवीकरणीय परियोजनाओं के विकास पर मुख्य फोकस के साथ  एसजेवीएन के पास लगभग 42,000 मेगावाट का पोर्टफोलियो है। एसजेवीएन ने हाल ही में राज्य में 10,000 मेगावाट सौर पार्क/ परियोजनाओं के विकास के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।  इसके अलावाएसजेवीएन ने पंजाब राज्य में 5000 मेगावाट की सौर परियोजनाओं को विकसित करने में भी गहन रुची व्‍यक्‍त की है। इन हाल ही की उपलब्धियों के साथएसजेवीएन वर्ष 2023 तक 5000 मेगावाट2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता के अपने साझा विजन को हासिल करने की ओर अग्रसर है।

Related Posts

Latest News

अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट
इक्विटी ट्रिक से लूट की तैयारी? 42 जनपदों की विद्युत संपत्तियां खतरे में!
भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा बायोडिग्रेडेबल वॉटर प्यूरीफायर
भारतीय रेलवे की साइलो लोडिंग से थर्मल प्लांट में कोयले का रिकॉर्ड स्टॉक