अभियंताओं के तकनीकी अपग्रेडेशन को लेकर अधिकारी एसोसिएशन ने बढ़ायी सक्रियता

अभियंताओं के तकनीकी अपग्रेडेशन को लेकर अधिकारी एसोसिएशन ने बढ़ायी सक्रियता

लखनऊ,13 अक्टूबर 2022-अधिकारी एसोसिएशन के केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने बीते 2 अक्टूबर को शपथ ग्रहण के उपरांत परिचय वार्ता का क्रम जारी रखा है। प्रतिनिधिमंडल ने 12 और 13 अक्टूबर को मुख्यालय का दौरा किया। परिचय वार्ता के क्रम में अध्यक्ष, उत्पादन निगम एम देवराज एवं प्रबंध निदेशक पी गुरुप्रसाद से मुलाकात की। इसके अलावा निदेशक कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन, निदेशक तकनीकी, निदेशक परियोजना एवं वाणिज्य, महाप्रबंधक मानव संसाधन, मुख्य अभियंता पीपीएमएम सहित कई अन्य उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की।

वार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष ई एसपी यादव द्वारा प्रबंधन से कार्य का अच्छा वातावरण बनाने की अपील की गयी।  प्रबंधन के द्वारा निगम और अभियंता हित में किए गए सकारात्मक प्रयास का समर्थन करने की प्रतिबद्धता भी प्रकट की गई। इसके साथ ही अभियंताओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अनौपचारिक चर्चा भी की गई। प्रबंध निदेशक महोदय को औपचारिक वार्ता  हेतु एजेंडा भी प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर दीपावली के बाद वार्ता का आश्वासन द्वारा दिया गया।

प्रतिनिधिमण्डल में एसोसिएशन के अध्यक्ष इ.एस पी यादव, उपाध्यक्ष इ.संदीप राजन, महासचिव इ.मनीष कुमार मिश्र, संयुक्त सचिव इ.पीयूष कुमार राय एवं राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, प्रचार सचिव राम आशीष गुप्त मौजूद रहे। वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई और प्रबंधन ने आश्वाशन भी दिया कि एसोसिएशन द्वारा उठाये गये मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

इन मुद्दों पर रहा फोकस

वार्ता में अभियंताओं के तकनीकी अपग्रेडेशन, नई परियोजनाओं के निर्माण हेतु स्वीकृति, उत्पादन प्रोत्साहन भत्ता एवं अन्य भत्तों का पुनरीक्षण, जवाहरपुर परियोजना पर गाड़ी और आवास की व्यवस्था, कैशलेस मेडिकल सुविधा, एम्प्लोयी ग्रुप इंश्योरेंस, अभियंताओं की मूलभूत आवश्यकताओं में कटौती एवं अभियंताओं की ज्येष्ठता 1998 से निर्धारित करने पर बात की गई।

Related Posts

Latest News

सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की योजना के खिलाफ आज प्रदेश भर के...
बिजली क्षेत्र के सरकारी विज्ञापन ने नई बहस को दिया जन्म
अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं को गति
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट