पावर ग्रिड को एसपीवी ‘ईआर एनईआर ट्रांसमिशन लिमिटेड’ का हस्तांतरण

 पावर ग्रिड को एसपीवी ‘ईआर एनईआर ट्रांसमिशन लिमिटेड’ का हस्तांतरण

नई दिल्ली,12 अक्टूबर 2022-विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले एक महारत्न सीपीएसई आरईसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी आरईसी पावर डेवलपमेंट एंड कंसल्टैंसी लिमिटेड (आरईसीपीडीसीएल) ने परियोजना केंद्रित एसपीवी (स्पेशल परपज व्हीकल) ‘ईआर एनईआर ट्रांसमिशन लिमिटेड’ को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया है। इसे विशेष परियोजना के निर्माण के लिए गठित किया गया था।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की अंतर राज्यीय पारेषण परियोजना की सफल बोलीदाता थी और आरआईसीपीडीसीएल बोली प्रक्रिया समन्वयक थी।

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड का चयन टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली (टीबीसीबी) के माध्यम से पारेषण डेवलपर्स के चयन के लिए मानक बोली दस्तावेजों और विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधिसूचित दिशानिर्देशों के तहत किया गया था।

इस कार्य में सहायक कार्यों के साथ बांका में 2 X 500 एमवीए आईसीटी (एआईएस) की स्थापना, नामासी में अपग्रेडेशन और 220 केवी की डबल सर्किट पारेषण लाइनों के लगभग 77 किमी सहित सहायक कार्य शामिल हैं। इस परियोजना को 36 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है।

उक्त एसपीवी आरईसीपीडीसीएल के हस्तांतरण के साथ, टीबीसीबी रूट के तहत लगभग 54,642 करोड़ रुपये लागत वाली 41 से ज्यादा पारेषण परियोजनाएं सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर दी गई हैं।

 

Related Posts

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़