600 मेगावाट वाली कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित

पीएम मोदी ने किया लोकार्पण

600 मेगावाट वाली कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित

ईटानगर,19 नवंबर 2022-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया। नार्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पॉवर कारपोरेशन द्वारा 8,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित और अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी कामेंग जिले में 80 किलोमीटर से अधिक के क्षेत्र में फैली इस परियोजना से अरुणाचल प्रदेश एक विद्युत सरप्लस राज्य बन जायेगा।  जिससे ग्रिड स्थिरता और एकीकरण के मामले में राष्ट्रीय ग्रिड को भी लाभ मिलेगा। यह परियोजना हरित ऊर्जा को अपनाने में अधिक हरित ऊर्जा अपनाने के लिए देश की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगी।

पीएम ने कहा कि आज कामेंग हाइड्रो प्रोजेक्ट का लोकार्पण अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। विकास की उड़ान और विकास के लिए ऊर्जा का ये गठबंधन अरुणाचल को एक नई गति से नई ऊंचाईं पर लेकर जाएगा। मैं इस उपलब्धि के लिए अरुणाचल के मेरे प्‍यारे भाइयों-बहनों को, सभी उत्‍तर पूर्व के राज्‍य के भाइयों-बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

T20221119121643

600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन

कामेंग जलविद्युत परियोजना अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में स्थित है, कामेंग जलविद्युत परियोजना (600 मेगावाट) एक रन-ऑफ-द-रिवर योजना है जो कामेंग के साथ बिचोम नदी के संगम के बहाव में उपलब्ध 536 मीटर के सकल शीर्ष पर बिचोम और तेंगा नदियों (कामेंग नदी की दोनों सहायक नदियों) के प्रवाह का उपयोग करती है। इस परियोजना में बिचोम और टेंगा 2 बांधें शामिल हैं। किमी पावर हाउस में 150 मेगावाट प्रत्येक की 4 वर्टिकल फ्रांसेस टर्बाइन चलाने के लिए हेड रेस टनल (एचआरटी) और एचपीटी / पेनस्टॉक के माध्यम से पानी पहुंचाया जाता है।

परियोजना की डिजाइन ऊर्जा 95% मशीन उपलब्धता के साथ 90% निर्भर वर्ष में 3353 एमयू है। यूनिट- I और यूनिट- II को क्रमशः 2020 के जून और जुलाई महीने में कमीशन किया गया था, यूनिट- III और यूनिट- IV को क्रमशः 2021 के जनवरी और फरवरी महीने में कमीशन किया गया था। इस परियोजना के निर्माण से आसपास के परियोजना क्षेत्र को भी निर्माण कार्य, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं, सीएसआर गतिविधियों और रोजगार के अवसरों के विकास से लाभ हुआ है।

Related Posts

Latest News

लाइन लॉस के सरकारी आंकड़े ही बने सरकार पर सवालों की बौछार का कारण लाइन लॉस के सरकारी आंकड़े ही बने सरकार पर सवालों की बौछार का कारण
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था की उपलब्धियों पर जारी विज्ञापनों में दिखाए गए आकड़ों को लेकर अब विवाद तेज...
जेब में फिट होने वाला नया सेंसर बताएगा हवा में ज़हर है या नहीं!
भारतीय वैज्ञानिकों ने नैनो तकनीक से बनाई रंग बदलने वाली सामग्री
अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज
सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी
उत्तर प्रदेश में 1500 MWh बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना के लिए SJVN की नीलामी सफल
बिजली क्षेत्र के सरकारी विज्ञापन ने नई बहस को दिया जन्म
सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ गलियारों के लिए राष्ट्रीय नवाचार अभियान की शुरुआत - अजय टम्टा
खनन में हरित भविष्य की दिशा में भारत
टाटा पावर की FY26 Q1 में रिकॉर्ड 45,589 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन