रूस के राजकीय नाभिकीय ऊर्जा निगम रोसाटोम ने कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिये अधिक उन्नत ईंधन विकल्प की पेशकश की है

रूस के राजकीय नाभिकीय ऊर्जा निगम रोसाटोम ने कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिये अधिक उन्नत ईंधन विकल्प की पेशकश की है

नई दिल्ली,21 दिसंबर 2022-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि रूस के राजकीय नाभिकीय ऊर्जा निगम रोसाटोम ने कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र के लिये अधिक उन्नत ईंधन विकल्प की पेशकश की है।

आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि टीवीएस-2 एम ईंधन सामग्रियों की पहली खेप रूस से मई-जून 2022 में प्राप्त हुईं तथा उन्हें कुडनकुलम संयंत्र की इकाई-1 में लगाया गया है, जो संतोषजनक काम कर रही हैं।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केकेएनपीपी रियेक्टरों में यूटवीएस ईंधन सामग्रियों के 12 महीने के परिचालन चक्र की तुलना में टीवीएस-2एम ईंधन सामग्रियां 18 महीने के परिचालन चक्र के लिये सहायक होंगी। यूटीवीएस ईंधन सामग्रियां इकाई-2 में कार्यरत हैं।

डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि रूस ने कुदनकुलम की इकाई 1 और 2 के रियेक्टरों के लिये टीवीएस श्रेणी के ईंधन के इस्तेमाल की जगह अधिक उन्नत ईंधन टीवीएस-2एम का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा करने तथा टीवीएस-2एम श्रेणी की ईंधन सामग्रियों के बेहतर परिचालन पर गौर करने के बाद कुदनकुलम की इकाई 1 व 2 में यूटीवीएस ईंधन सामग्रियों की जगह टीवीएस-2एम ईंधन सामग्रियों के इस्तेमाल पर निर्णय किया जायेगा।

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान