सारनी की 250 मेगावाट की यूनिट ने बनाया 200 दिनों का सतत् बिजली उत्पादन का नया रिकार्ड
By TPT डेस्क
On
भोपाल-मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट-11 ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अब 200 दिनों का लगातार विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान बनाया। यह यूनिट 30 अक्टूबर 2021 से अभी तक निर्बाध बिजली उत्पादन कर रही है। इस दौरान यूनिट का प्लांट अवलेबिलिटी फेक्टर (पीएएफ) 100.71 प्रतिशत, प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 91.9 प्रतिशत, ऑक्जलरी कंजम्पशन 7.9 प्रतिशत, विशिष्ट कोल खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट और विशिष्ट तेल खपत 0.02 मिली लीटर प्रति यूनिट रही। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यह यूनिट 16 मार्च 2014 को क्रियाशील हुई थी।
Latest News
कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
14 Sep 2024 10:10:56
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...