सारनी ताप विद्युत गृह की यूनिट को विशिष्ट कीर्तिमान बनाने के लिए मिला प्रशस्ति-पत्र

सारनी ताप विद्युत गृह की यूनिट को विशिष्ट कीर्तिमान बनाने के लिए मिला प्रशस्ति-पत्र

 

भोपाल-मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की 250-250 मेगावाट स्थापित क्षमता की यूनिट क्रमांक 10  एवं 11 को सतत् विद्युत उत्पादन करने के विशिष्ट कीर्तिमान एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह एवं डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल प्रतीश कुमार दुबे ने सारनी पहुँच कर सारनी के मुख्य अभियंता, अभियंताओं और तकनीकी कर्मियों को प्रशस्त‍ि-पत्र प्रदान कर बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी की यूनिट क्रमांक 10 ने 100 दिन तथा यूनिट क्रमांक 11 ने 200 दिन तक सतत् विद्युत उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया है। वर्तमान में यूनिट क्रमांक 10 पिछले 123 दिनों से सतत् बिजली उत्पादन कर रही है। 

यूनिट क्रमांक 10 ने अर्जित किया 97.36 प्रतिशत का पीएलएफ

यूनिट क्रमांक 10 का इस दौरान प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) 100.09 प्रतिशत,  प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 97.36 प्रतिशत, विशिष्ट कोयला खपत 0.62 किलोग्राम प्रति यूनिट, ऑक्जलरी खपत 7.86 प्रतिशत एवं विशिष्ट तेल खपत 0.03 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही। 

यूनिट क्रमांक 11 ने अर्जित किया 100.71 प्रतिशत का पीएएफ

यूनिट क्रमांक 11 का इस दौरान प्लांट अवलेबिलिटी फैक्टर (पीएएफ) 100.71 प्रतिशत, प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 91.92 प्रतिशत, विशिष्ट कोयला खपत 0.63 किलोग्राम प्रति यूनिट, ऑक्जलरी खपत 7.93 प्रतिशत एवं विशिष्ट तेल खपत 0.02 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही।

 

 

 

Related Posts

Latest News

अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज
क्या आप जानते हैं कि मोर या तितली के पंखों का रंग असल में पेंट से नहीं, बल्कि उनकी सतह...
सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी
बिजली क्षेत्र के सरकारी विज्ञापन ने नई बहस को दिया जन्म
सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ गलियारों के लिए राष्ट्रीय नवाचार अभियान की शुरुआत - अजय टम्टा
अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं को गति
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार