ऊर्जा निगमों के निदेशकों के चयन में हुए घोटाले के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

ऊर्जा निगमों के निदेशकों के चयन में हुए घोटाले के जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही की मांग

लखनऊ,24 मार्च 2023-ऑल इण्डिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने उप्र के ऊर्जा निगमों के निदेशक के चयन में हुए घोटाले पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि चयन एवं शॉर्ट लिस्टिंग में किये गये घोटाले के जिम्मेदार पर कठोर कार्यवाही की जाये।

फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने कहा कि समाचार पत्रों के जरिये यह विदित हुआ है कि उप्र ऊर्जा निगमों के 14 निदेशकों के चयन हेतु जो शॉर्ट लिस्टिंग की उसमें मानकों के विपरीत कई योग्य अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से चार्जशीट देकर लिस्ट से बाहर कर दिया गया एवं कई अयोग्य अभ्यर्थियों पर आरोप होते हुए भी आरोपमुक्त कर चयन सूची में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति की परवाह न करके किया गया यह कृत्य अत्यन्त गंभीर मामला है। इससे उप्र ऊर्जा निगमों की छवि धूमिल हुई ही है, प्रदेश सरकार की छवि पर भी इसका प्रभाव पड़ा है।

शॉर्ट लिस्टिंग एवं चयन में हुए घोटाले से बनी सूची को निरस्त करने के लिए मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत करते हुए फेडरेशन ने सारे मामले के दोषी अधिकारी पर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

 

Latest News

कोयला आयात की हिस्सेदारी में कमी कोयला आयात की हिस्सेदारी में कमी
नई दिल्ली-देश के कुल कोयला खपत में कोयला आयात की हिस्सेदारी में कमी दर्ज की गयी है। अप्रैल 2023 से...
भारत राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त कर लेता है, तो यह देश को वैश्विक हाइड्रोजन विकास में सबसे आगे रखेगा": आईपीएचई के उपाध्यक्ष
भारत की तितलियों और पतंगों पर एक एक सचित्र मार्गदर्शिका
नीली अर्थव्यवस्था पर अंतर-मंत्रालयी संयुक्त कार्यशाला का आयोजन
भारतीय आईपीआर के सृजन को बढ़ावा देने के लिए 5जी और 6जी से परे त्वरित अनुसंधान के लिए रोडमैप प्रस्तुत
जनवरी 2024 के दौरान देश में खनिज उत्पादन 5.9 प्रतिशत बढ़ा
हरित हाइड्रोजन को बढ़ावा देने के लिए बिजनेस मॉडल, विनियम और बुनियादी ढांचे के बारे में विचार-विमर्श
परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने के लिए समझौता
ग्रिड-इंडिया ने मिनीरत्न कंपनी का दर्जा प्राप्‍त किया
सैन्‍य अभ्‍यास ‘टाइगर ट्राइंफ़ –24’