नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ और देवरिया में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की दस राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी
By TPT डेस्क
On
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में प्रतापगढ़ क्षेत्र में 2,200 करोड़ रुपये की 5 और उत्तर प्रदेश के देवरिया में 6,215 करोड़ रुपये की 5 एनएच परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
श्री गडकरी ने कहा कि 1290 करोड़ रुपये की लागत से प्रतापगढ़ से सुल्तानपुर तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 330 के 43 किलोमीटर के चौड़ीकरण से अयोध्या होते हुए प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने में लगने वाले समय में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में 309 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित 14 किमी बाईपास का निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर 27 करोड़ रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट, बस शेल्टर आदि के लिए सड़क सुरक्षा कार्य किया जाएगा। प्रतापगढ़-मुसाफिरखाना खंड के निर्माण से सीमेंट प्लांट, गैस प्लांट, बॉटलिंग प्लांट और डेयरी मिल्क फैक्ट्री उद्योगों के विकास को गति मिलेगी। इन सभी परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
देवरिया परियोजना के बारे में बोलते हुए श्री गडकरी ने कहा कि देवरिया में 1750 करोड़ की लागत से 22 किमी, 4-लेन बाईपास का निर्माण अगस्त, 2023 में सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से देवरिया और गोरखपुर के पिछड़े क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। मंत्री जी ने कहा कि इन परियोजनाओं से बिहार के साथ संपर्क भी बेहतर होगा।
श्री गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हम उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से प्रगति के नए पथ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Related Posts
Latest News
यूपी के ओबरा डैम के पांच फाटक खुले
17 Sep 2024 17:24:35
नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मौजूद रिहन्द बांध के डाउन स्ट्रीम प्रोजेक्ट ओबरा डैम के पांच फाटक खोल दिए...