खनन व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलने की सम्भावना तलाश रहे

खनन व्यापारी मुख्यमंत्री से मिलने की सम्भावना तलाश रहे

सोनभद्र-मुख्यमंत्री के आगामी 16 जून को सोनभद्र के सम्भावित कार्यक्रम को देखते हुए खनन व्यापारियों में बेचैनी बढ़ गयी है। व्यापारी अब मुख्यमंत्री से मिलने की सम्भावना तलाश रहे हैं।पिछले कुछ महीने से खनन के पुनः अत्यंत संकट में पहुँचने को देखते हुए खनन व्यापारी चिंतित हैं। खासकर परमिट के मूल्य में बेतहासा अनाधिकृत वृद्धि से गिट्टी के दाम में दोगुनी वृद्धि हो गयी है।साथ ही परमिट की कमी भी बड़ी समस्या बन गयी है।खनन मंत्रालय के मुख्यमंत्री के पास होने को देखते हुए खनन व्यापारी उनसे मिलने के लिए प्रशासन से सम्पर्क बनाने में जुट गये हैं।

उधर विधायक सदर भूपेश चैबे, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह द्वारा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम के तहत डायट परिसर उरमौरा का निरिक्षण किया गया। इस दौरान मंच, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, मैदान की लेबलिंग कराने तथा मैदान स्थल के आस- पास के झाड़ियों आदि को जल्द से जल्द हटाते हुए मैदान में उचित प्रबन्ध व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने उरमौरा के डायट मैदान में संभावित भ्रमण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य मंत्री के मंच और पाण्डाल के व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता से जानकारी लेते हुए कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कर ली जाये।

इस दौरान जिलाधिकारी ने भीड़ को नियंत्रण करने, बैरिकेटिंग, मीडिया प्रतिनिधियों आदि को कवरेज करने हेतु मीडिया सेल आदि का आवश्यक प्रबन्ध का भी जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के संभावित कार्यक्रम के तैयारियों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धितण उपस्थित रहें।

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक