एमपी के ताप विद्युत गृहों ने दो माह में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान

एमपी के ताप विद्युत गृहों ने दो माह में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का बनाया नया कीर्तिमान

जबलपुर- मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृहों द्वारा कोयले की कमी होने के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के पहले दो माह अप्रैल व मई में कुल 4981 मिलियन यूनिट ताप विद्युत उत्पादन किया गया, जो दो माह में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने का नया कीर्तिमान है। इससे पूर्व पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में अप्रैल व मई 2019 में 4527 मिलियन यूनिट ताप विद्युत उत्पादन किया गया था।पावर जनरेटिंग कंपनी के श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना दोंगालिया (खंडवा) द्वारा इस दौरान 2660 मिलियन यूनिट, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर ने 1316 मिलियन यूनिट, अमरकंटक ताप
विद्युत गृह चचाई ने 301 मिलियन यूनिट और सततपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी ने 704 मिलियन यूनिट ताप विद्युत उत्पादन किया। इन विद्युत गृहों का उत्पादन इस अवधि का सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन है। ताप विद्युत गृहों का इस अवधि में प्लांट लोड फेक्टर (पीएलएफ) 74.45 प्रतिशत (सारनी पावर हाउस दो व तीन को छोड़ कर) रहा। इस दौरान ताप विद्युत गृहों का ऑक्जलरी खपत 7 प्रतिशत एवं विशिष्ट तेल खपत 0.3 मिलीलीटर प्रति यूनिट रही।
मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के ताप विद्युत गृहों के उत्कृष्ट प्रदर्शन व नया कीर्तिमान बनाने पर ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रमुख सचिव ऊर्जा विभाग श्री संजय दुबे एवं पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए ताप विद्युत गृहों के समस्त अभियंताओं व कार्मिकों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी ताप विद्युत गृह उत्पादन के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को बरकरार रखेंगे।

Latest News

कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय कई YouTube चैनल चलाना हो तो करना होगा ये उपाय
एक व्यक्ति कई YouTube चैनल चला सकता है और उनसे कमाई कर सकता है। इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम और...
दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल मनोरंजन स्थल है लास वेगास का MSG Sphere
कोयला उत्पादन में 5.85% की वृद्धि
108 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरण से ही बचेगा पत्थर खनन व्यवसाय
करोड़पतियों के संगठन की बागडोर अब अजय सिंह के हाथ में
वर्ष 2022 का दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को
मराठवाड़ा क्षेत्र में आर्थिक प्रगति को गति देगा बिडकिन औद्योगिक क्षेत्र
अनचाहे संदेशों के माध्यम से उपभोक्ताओं को ऐसे ठगते हैं साइबर अपराधी
सूर्य के क्रोमोस्फीयर के असमान घूर्णन को मापने की मिली उपलब्धि
क्या इस बार भारत पैसा कमाने आ रहा है coldplay रॉक बैंड