एमपी के विद्युत अभियंता व तकनीकी कर्मी हुए पुरस्कृत

 एमपी के विद्युत अभियंता व तकनीकी कर्मी हुए पुरस्कृत

जबलपुर, 5 मई। मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं व कार्मिकों के 'आत्मनिरीक्षण' पर केन्द्रित तीन दिवसीय 'मंथन-2022' में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज जबलपुर में पावर जनरेटिंग कंपनी, पावर ट्रांसमिशन कंपनी व तीनों विद्युत वितरण कंपनियों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 अभियंताओं व तकनीकी कर्मियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र वुत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी मनजीत सिंह, मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी एवं समस्त विद्युत कंपनियों के चुनिंदा अभियंता व तकनीकी कार्मिक उपस्थित थे।

पुरस्कृत होने वाले हैं-कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता चंदन कुमार,अजय कुमार करवरिया, रामराज पटैल व रीकेश कुबड़े, कनिष्ट अभियंता गोलू धुर्वे, संयंत्र सहायक विशाल मालवीय व राजेन्द्र बुनकर (सभी जनरेटिंग कंपनी)। कार्यपालन अभियंता राजेश्वर ठाकुर, राजेन्द्र सिंह राठौर, सुनील यादव, लेखाधिकारी प्रशांत कुमार दत्त, विधि अधिकारी सियाराम शर्मा, कनिष्ठ अभियंता आरिफ अहमद खान व लाइन सहायक रामदास राय (सभी ट्रांसमिशन कंपनी)। कार्यपालन अभियंता
सुभाष राय, हिमांशु अग्रवाल, खुशियाल शिववंशी, सहायक अभियंता वरूण सारस्वत, हुकुम चंद यादव,दिनकर दुबे, नितीश प्रजापति व कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सिंह (सभी पूर्व क्षेत्र कंपनी)| सहायक अभियंता शिवानी अग्रवाल, मुकेश जाटव, निरंजन सनोड़िया, कनिष्ठ अभियंता चंद्रशेखर, साधना कोवर्ती, रंजीत भदौरिया, आदित्य सिंह यादव, तकनीकी कर्मी दिवेश गौतम, नारायण सिंह धाकड़ व कुबेर सिंह सोलंकी (सभी मध्य क्षेत्र कंपनी) अधीक्षण अभियंता अनिल नेगी, डीएन शर्मा, संजय मालवीय, कार्यपालन
अभियंता विनय प्रताप सिंह, सहायक अभियंता रवि मालवीय, आशीष कुमार तिवारी, नवीन गुप्ता, कनिष्ठ अभियंता रवि वर्मा, आनंद कुरवंशी व मैनेजर आईटी विभोर पाटीदार (सभी पश्चिम क्षेत्र)।

Latest News

चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज ने विज्ञान के क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ा है। इसके अनुप्रयोग तापीय...
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक
चंडीगढ़ में बायोमास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन