लायंस क्लब ओबरा गौरव ने रक्तदान शिविर आयोजित किया
कुल 37 लोगों ने किया रक्तदान
ओबरा -गुरुवार को ओबरा परियोजना अस्पताल में लायंस क्लब ओबरा गौरव ने वार्षिक रक्तदान शिविर आयोजित किया।लायंस क्लब के सदस्यों के अलावा ओबरा के नागरिकों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कुल 37 यूनिट रक्तदान राजकीय मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक राबर्ट्सगंज को दिया गया।
कार्यक्रम के संयोजक एमजेएफ लायन बृजेश तिवारी ने कहा कि क्लब का मानना है कि लगभग 100 यूनिट प्रतिवर्ष जिला ब्लडबैंक सोनभद्र एवं वाराणसी ब्लड बैंक को दिया जाना है | हम जरूरतमंद लोगों के काम आ सकें यही हमारे क्लब का लक्ष्य है।
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों सहित समाजसेवी जल पुरुष रमेश सिंह यादव और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार ने भी रक्तदान किया।महिलाओं में रंजना जायसवाल, शिप्रा पांडे ने रक्तदान किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन कृष्णा केसरी ,सचिव लायन अश्वनी मिश्रा,सह संयोजक लायन वीरेंद्र अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष लायन आदित्य जायसवाल ,लायन विमल चौकसी,लायन जेसी विमल सिंह लायन ओपी सिंह,लायन सुनीत खत्री,लायन घनश्याम सिंह , लायन चंद्रशेखर , लायन प्रभात बर्मन , लायन लल्लन यादव लायन अनिल अग्रवाल , लायन प्रदीप जयसवाल , लायन कृष्णा जायसवाल,पत्रकार आलोक गुप्ता ने भी रक्तदान किया।महादेव इंटरप्राइजेज से अरुण यादव , अखिलेश यादव , नीरज भाटिया ,उपेंद्र जयसवाल ने भी रक्तदान किया।संजय सरकार ने अपने पुत्रों सुपर्णो सरकार , सर्वजीत सरकार के साथ रक्तदान किया।