राष्ट्रपति ने ‘सैन्यकर्मियों की पत्नियों की प्रेरणादायक कहानियाँ-अस्मिता' कार्यक्रम में भाग लिया

राष्ट्रपति ने ‘सैन्यकर्मियों की पत्नियों की प्रेरणादायक कहानियाँ-अस्मिता' कार्यक्रम में भाग लिया

नई दिल्ली- आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) ने नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में सैन्यकर्मियों की पत्नियों की प्रेरणादायक कहानियाँ अस्मिता के दूसरे सीज़न का आयोजन किया। इसका आयोजन सेना के जवानों की पत्नियों की प्रेरक कहानियों को साझा करने के लिए किया गया था, जिन्होंने कई चुनौतियों पर काबू पाने के बाद अपनी दृढ़ता और अनुकूलता से विभिन्न क्षेत्रों में अपने लिए एक विशिष्‍ट जगह बनाई है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप भाग लिया। उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ और विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी इस कार्यक्रम की विशिष्‍ट अतिथि थीं। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की अध्‍यक्ष अर्चना पांडे ने मुख्य मेजबान की भूमिका निभाई।

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) एक ऐसी संस्था है जो कि सैन्‍य  कर्मियों की पत्नियों, बच्चों और आश्रितों के लिए काम करती है। इसे सही मायने में एक अदृश्य हाथ कहा जाता है जो भारतीय सेना के स्वरूप को आकार देती है। इस संस्था को 23 अगस्त 1966 को दिल्ली प्रशासन रजिस्ट्रार के साथ आधिकारिक तौर पर कल्याणकारी सोसायटी के रूप में पंजीकृत किया गया। अपनी स्थापना के समय से लेकर अब तक आवा की पहुंच और दायरा निरंतर बढ़ता गया है और आज यह हमारे देश की सबसे बड़े स्वंयसेवी संस्थाओं में से एक के रूप में स्थापित हो चुकी है।

'अस्मिता' साहसी सैन्य पत्नियों और उपलब्धि हासिल करने वालों को उपलब्‍ध कराया गया एक मंच है। इस मंच ने सैन्‍य पत्नियों को अपने वृत्तांतों को बताने और अपने जैसे अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिए कई चुनौतियों को पार किया है। यह उन बहादुर महिलाओं के संघर्ष को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भयावह बाधाओं का सामना किया लेकिन फिर भी डटी रहीं।

'अस्मिता' का पहला सीज़न 14 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था।  वक्ताओं ने वीर नारियों, सेना कर्मियों के जीवनसाथी, कलाकारों, डॉक्टरों, लेखकों, कैंसर विजेता और दिग्गजों सहित आवा बिरादरी के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व किया। इसके बाद 11 फरवरी 2023 को कोलकाता में 'अस्मिता पुरबा' का आयोजन किया गया। दोनों कार्यक्रम अत्‍यंत सफल रहे और इसने कई सैनिकों की पत्नियों को अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्रदान की तथा आवा को 'अस्मिता सीजन 2' आयोजित करने के लिए प्रेरित किया।

'अस्मिता' के इस सीज़न में श्रीमती जया प्रभा महतो (झारखंड में विज्ञान शिक्षक), डॉ. संजना नायर (लेखिका, सोशल एक्टिविस्ट साइकिक चार्मर, संस्थापक- सफ्रोनेया होलिस्टिक), श्रीमती वंदना महाजन (कैंसर केयर और पैलिएटिव केयर काउंसलर), अंबरीन जैदी (लेखिका और स्तंभकार), कैप्टन याशिका एच. त्यागी (सेवानिवृत्त), कारगिल युद्ध की पूर्व सैनिक, रूपांतरकारी वक्ता और नेतृत्व प्रवर्तक, सुश्री फ्लोरेंस हनामटे (स्थायी टैटू और मेकअप कलाकार), सुश्री सरगम शुक्ला (राष्ट्रीय रोइंग पदक विजेता), सुश्री आशना कुशवाह (उद्यमी और कंटेंट निर्माता) तथा लेफ्टिनेंट ज्योति (वीर नारी- अब एक सेवारत अधिकारी) के साथ बातचीत शामिल थीं।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/b7adeb54-91d6-4dc1-acc1-acc7cddae9d30Q5G.jpg

इसके अतिरिक्‍त, दो अतिथि वक्ताओं पर्वतारोही सुश्री अरुणिमा सिन्हा और शास्त्रीय नृत्यांगना सुश्री आनंद शंकर जयंत ने भी श्रोताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का एक अन्य आकर्षण इंटरप्रेन्‍योर एक्जिहिबिशन थी जिसमें सैनिकों की पत्नियों के असाधारण उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन किया गया। मान्यता प्राप्त वक्ताओं द्वारा क्यूरेटेड, सैनिकों की पत्नियों की प्रेरणादायक कहानियाँ 'अस्मिता' ने दर्शकों को उत्साहित किया और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया।

सैनिकों (ऑलिव ग्रीन्स) के साथ विवाह करने के कारण सैनिकों की पत्नियों के जीवन में लंबा अलगाव, बच्‍चों के पालन-पोषण की कठिनाइयां, बार-बार स्थानांतरण, घरेलू और सामाजिक जिम्मेदारियाँ जैसी कई चुनौतियाँ आती हैं। इस सब कठिनाइयों के बावजूद  इन वक्ताओं ने बहादुरी से सभी चुनौतियों का सामना किया और उससे समाज में बदलाव आया। अस्मिता सफल महिलाओं की पहचान करने और उनकी सफलता की गाथाओं को सम्‍मानित करने तथा संगठन के साथ-साथ समुदाय में उनके योगदान को स्वीकार करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में उभरी है, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Related Posts

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक