
ऊर्जा निगम के चेयरमैन के आगमन से पहले ओबरा पावर हाउस में लगी आग
लखनऊ-उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन सहित उर्जा निगमों के चेयरमैन आशीष गोयल ने बुधवार को प्रदेश की सबसे पुरानी तापीय परियोजना ओबरा का दौरा किया। ओबरा परियोजना के विस्तारीकरण के तहत बन रही 1320 मेगावाट क्षमता की ओबरा सी परियोजना की पहली इकाई के मुख्यमंत्री द्वारा संभावित उद्घाटन को देखते हुए इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 660 मेगावाट की पहली इकाई से फिलहाल उत्पादन कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।पिछले एक पखवाड़े में पहली इकाई दो बार बंद हो चुकी है। अभी कोल हैंडलिंग प्लांट के पूरी तरह नही बने होने के कारण जहां पहले समस्या आ रही थी वहीँ राख निस्तारण भी बड़ी समस्या बन रही है।
चेयरमैन ने ओबरा सी का निरीक्षण करने के साथ स्थानीय प्रशासन एवं कोरियन कम्पनी दुसान पावर इंडिया के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बीते जून माह में भी तत्कालीन चेयरमैन एम् देवराज ने ओबरा सी का निरीक्षण किया था। तब कोल हैंडलिंग प्लांट के अधूरे होने के कारण सड़क मार्ग से कोयला मंगाने के लिए एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी से समझौता किया गया था। फिलहाल सड़क मार्ग से कोयला मंगाने पर 12 करोड़ से ज्यादा का खर्च प्रतिमाह किया जा रहा है।ओबरा सी की पहली इकाई के बार बार बंद होने के कारण उद्घाटन को लेकर उहा-पोह की स्थिति है।


Latest News
