ऊर्जा निगम के चेयरमैन के आगमन से पहले ओबरा पावर हाउस में लगी आग

ऊर्जा निगम के चेयरमैन के आगमन से पहले ओबरा पावर हाउस में लगी आग

लखनऊ-उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन सहित उर्जा निगमों के चेयरमैन आशीष गोयल ने बुधवार को प्रदेश की सबसे पुरानी तापीय परियोजना ओबरा का दौरा किया। ओबरा परियोजना के विस्तारीकरण के तहत बन रही 1320 मेगावाट क्षमता की ओबरा सी परियोजना की पहली इकाई के मुख्यमंत्री द्वारा संभावित उद्घाटन को देखते हुए इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 660 मेगावाट की पहली इकाई से फिलहाल उत्पादन कराये जाने का प्रयास किया जा रहा है।पिछले एक पखवाड़े में पहली इकाई दो बार बंद हो चुकी है। अभी कोल हैंडलिंग प्लांट के पूरी तरह नही बने होने के कारण जहां पहले समस्या आ रही थी वहीँ राख निस्तारण भी बड़ी समस्या बन रही है।

3

चेयरमैन ने ओबरा सी का निरीक्षण करने के साथ स्थानीय प्रशासन एवं कोरियन कम्पनी दुसान पावर इंडिया के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। बीते जून माह में भी तत्कालीन चेयरमैन एम् देवराज ने ओबरा सी का निरीक्षण किया था। तब कोल हैंडलिंग प्लांट के अधूरे होने के कारण सड़क मार्ग से कोयला मंगाने के लिए एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी से समझौता किया गया था। फिलहाल सड़क मार्ग से कोयला मंगाने पर 12 करोड़ से ज्यादा का खर्च प्रतिमाह किया जा रहा है।ओबरा सी की पहली इकाई के बार बार बंद होने के कारण उद्घाटन को लेकर उहा-पोह की स्थिति है।   

6
 
चेयरमैन के आगमन से पहले लगी आग 
 
 ऊर्जा निगमों के चेयरमैन आशीष गोयल के आगमन से पहले ही ओबरा तापीय परियोजना के स्विच यार्ड के इंटर कनेक्टिव ट्रांसफार्मर (आईसीटी) में आग लग गयी। आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि आग लगने के कारण 200 मेगावाट वाली 12 वीं इकाई बंद हो गयी। इकाई के बंद होने के कारण कई क्षेत्रों में आपात कटौती करनी पड़ी।सीआईएसएफ के अग्निशमन दल ने तत्काल पहुंच कर आग पर काबू पाया।  फिलहाल स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नियंत्रण कर वैकल्पिक व्यवस्था कर दी है। इस घटना के कारण चेयरमैन ने अपने कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए अनपरा परियोजना की जगह पहले ओबरा आ गए। समाचार लिखे जाने तक बंद इकाई को लाइटप कर दिया गया था। 
 
12
 
चेयरमैन का भव्य स्वागत 
 
चेयरमैन के ओबरा आगमन पर स्थानीय वीआईपी गेस्ट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल  द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। परियोजना के तमाम अधिकारीयों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रभाकर सिंह,ओबरा परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इ.राधे मोहन,महाप्रबन्धक इ.योगेश गुप्ता,इ.जबर सिंह,उप महाप्रबन्धक इ.एके राय,अधिशासी अभियंता इ.सदानंद यादव,इ.संजय महतो,इ.अंकुर सिंह एवं अनुराग मिश्रा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।   
 

Latest News

भारी तीव्रता के खनन विस्फोट से ओबरा में फैली सनसनी भारी तीव्रता के खनन विस्फोट से ओबरा में फैली सनसनी
सोनभद्र - गुरुवार को बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुए भारी तीव्रता के विस्फोट से पूरे ओबरा सहित आसपास के...
खनिज पदार्थों का उत्पादन जुलाई में 10.7 प्रतिशत बढ़ा
2023-24 के लिए रबी अभियान आरंभ
आरईसी और पीएनबी ने अगले तीन वर्षों में 55,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए
भारत स्वतंत्र, खुले, समावेशी और नियम-आधारित हिन्‍द-प्रशांत का समर्थक
वहीदा रहमान को 53वें दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
जी-20 शिखर सम्‍मेलन की सबसे बड़ी नटराज प्रतिमा का निर्माण कार्य 6 महीने में पूरा किया गया था
सतही आग को कम करने के लिए 77 से 27 स्थानों की पहचान की गई
सतर्कता के साथ प्रशासन में सर्वोत्तम कार्य-प्रणालियों पर विचार-विमर्श
हड़ताल में निलंबित किए गए यूपी के बिजली कर्मियों की बहाली शुरू