चिली से 1-3 से हारी भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम
By TPT डेस्क
On
एक्विलेया (इटली), 25 जून (भाषा) भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम बेहतर प्रदर्शन के बावजूद यहां चार देशों के टूर्नामेंट के दूसरे मैच में चिली से 1-3 से हार गयी।अपने शुरुआती मैच में इटली की टीम 0-7 से हारने के बाद भारतीय टीम इस मैच में उतरी थी।दोनों टीम की धीमी शुरुआत के बावजूद भारत को डिफेंडर नाकेता के प्रयास से बढ़त हासिल करने का मौका मिला, लेकिन उनकी फ्री-किक पर चिली ने गोल नहीं होने दिया।
कैटरीन रामोस ने 11वें मिनट में चिली की तरफ से पहला गोल किया जबकि मैटी ने 19वें मिनट में उसकी बढ़त दोगुनी कर दी। चिली मध्यांतर तक 2-0 से आगे था।भारत दूसरे हॉफ में वापसी के लिये बेताब दिखा और नेहा के पास पर काजोल गोल करने में सफल रही।चिली की अंबर रोलिनो ने हालांकि 67वें मिनट में अपनी टीम के लिये तीसरा गोल करके भारत की वापसी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
Related Posts
Latest News
कुल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता 209.44 गीगावाट तक पहुंची
13 Jan 2025 18:10:51
नई दिल्ली - केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच नवीकरणीय ऊर्जा...