ओबरा सी की पहली इकाई चली पूरे लोड पर

चार माह बाद आई फुल लोड पर

ओबरा सी की पहली इकाई चली पूरे लोड पर

नई दिल्ली/ओबरा-उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में मौजूद निर्माणाधीन ओबरा सी तापीय परियोजना की 660 मेगावाट वाली पहली इकाई को फुल लोड पर चलाने में सफलता मिली है। मंगलवार दोपहर ढाई बजे के करीब इकाई को 663 मेगावाट के लोड पर चलाया गया। परियोजना प्रशासन को यह सफलता मिलने में लगभग चार माह का समय लग गया। प्रदेश के बिजली उत्पादन के लिहाज से इसे महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है।  जब इकाई से 660 मेगावाट से ज्यादा उत्पादन हुआ तो अभियंताओं सहित कोरियन कंपनी दुसान पावर के अधिकारियों में हर्ष व्याप्त हो गया।

उल्लेखनीय है कि विगत 25 अगस्त की रात 8.32 बजे परियोजना के अभियंताओं ने इकाई को ग्रिड से जोड़ा था। इस बीच लखनऊ से भी ऊर्जा मंत्रालय की निगाहें पूरे घटनाक्रम पर लगी हुयी थी।414647929_6899805400132116_8441151009443958420_n

महत्वपूर्ण तथ्य 

ओबरा सी विवरण- कुल क्षमता-1320 मेगावाट 

इकाई संख्या-660 मेगावाट की दो इकाइयां

पर्यावरण स्वीकृति-एक अप्रैल 2016

शिलान्यास-23 दिसंबर 2016

लागत-10400 करोड़

निर्माता-दुसान पावर इंडिया सिस्टम (दक्षिण कोरिया )

निर्माण समय-52 माह

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान