ऊर्जा अनुसंधान के लिए नए आईसीईआर भवन का शिलान्यास

 ऊर्जा अनुसंधान के लिए नए आईसीईआर भवन का शिलान्यास

बेंगलुरु-केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह ने आज बेंगलुरु में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) में नए अंतःविषय ऊर्जा अनुसंधान केंद्र (आईसीईआर) भवन का शिलान्यास किया। यह आयोजन ऊर्जा अनुसंधान और टिकाऊ प्रौद्योगिकियों के भविष्य को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अंतःविषय ऊर्जा अनुसंधान केंद्र (आईसीईआर) की अनुसंधान पहल नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के एक स्पेक्ट्रम पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसमें हरित हाइड्रोजन, कार्बन डाई ऑक्साइड, पावर और टर्बाइन, स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी के लिए शून्य कार्बन उत्सर्जन प्रौद्योगिकी का विकास, हरित ऊर्जा प्रौद्योगिकियों पर अग्रणी अनुसंधान और विकास गतिविधियां, बायोमास से हरित हाइड्रोजन और अन्य जैव ईंधन का उत्पादन, उन्नत बैटरी और ऊर्जा भंडारण प्रणाली तथा टिकाऊ प्रौद्योगिकियां शामिल हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-12-28at19.03.35(1)XJ4Y.jpeg 

ज्ञान, जिज्ञासा और सामूहिक प्रयास से प्रेरित अंतःविषय ऊर्जा अनुसंधान केंद्र (आईसीईआर) का यह नया अध्याय, वैज्ञानिक सफलताओं और परिवर्तनकारी बदलाव के केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो तकनीकी रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

इस परियोजना को पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत सहायता प्रदान की गई है। प्रस्तावित की गई नई इमारत का उद्देश्य वर्तमान में आईसीईआर के पुराने बुनियादी ढांचे को परिवर्तित करना है। नया भवन भूतल पर और ऊपर की तीन मंजिलों तक फैली आधुनिक तथा तकनीकी रूप से उन्नत सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें प्रयोगशालाएं, कक्षाएं, सम्मेलन कक्ष, बैठक के लिए स्थान, एक पुस्तकालय और अभिकलनात्‍मक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/WhatsAppImage2023-12-28at19.03.33W7FV.jpeg

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने इस परियोजना के लिए 60.74 करोड़ रुपये की सहायता को स्वीकृति प्रदान की है। सीपीडब्ल्यूडी द्वारा इसका निर्माण मार्च, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री के.जे. जॉर्ज, बेंगलुरु लोकसभा केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से सांसद पी.सी. मोहन, बेंगलुरु लोकसभा दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से संसद सदस्य तेजस्वी सूर्या, कर्नाटक सरकार में अपर मुख्य सचिव, गौरव गुप्ता, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के निदेशक (वाणिज्यिक) श्री मनोज शर्मा तथा सीएसआर के कार्यकारी निदेशक पीएफसी अली शाह उपस्थित थे।

Related Posts

Latest News

अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार
वैश्विक जलविद्युत उत्पादन में जोरदार बढ़त, 2024 में 10% की वृद्धि
CRISPR तकनीक से टमाटर, आलू और मिर्च होंगे स्मार्ट
इक्विटी ट्रिक से लूट की तैयारी? 42 जनपदों की विद्युत संपत्तियां खतरे में!
भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया अनोखा बायोडिग्रेडेबल वॉटर प्यूरीफायर
भारतीय रेलवे की साइलो लोडिंग से थर्मल प्लांट में कोयले का रिकॉर्ड स्टॉक