1600 मेगावाट क्षमता की अनपरा ई को मिली कैबिनेट की स्वीकृति
परियोजना लागत 18624.83 करोड़ रु0
नई दिल्ली-उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 2x800 मेगावाट अनपरा ‘ई’ तापीय परियोजना को स्वीकृति दे दी है। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं मेसर्स एनटीपीसी के मध्य 11 फ़रवरी 2023 को हुए एमओयू के आधार पर स्थापित किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। कैबिनेट द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि0 के 50ः50 अंशधारिता के संयुक्त उद्यम एमयूएनपीएल के माध्यम से 2x 800 मेगावाट अनपरा ‘ई’ तापीय परियोजना की स्थापना की जाएगी।2x 800 मेगावाट अनपरा ‘ई’ तापीय परियोजना की स्थापना की डीपीआर के अनुसार अनुमानित लागत 18624.83 करोड़ रुपये को भी अनुमोदित किया गया। इसका 70 प्रतिशत वित्त पोषण वित्तीय संस्थाओं से ऋण द्वारा एवं 30 प्रतिशत अंशपूंजी से किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते एक फरवरी को योगी सरकार द्वारा पेश किये गए उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 में योगी कैबिनेट द्वारा स्वीकृत 800 मेगावाट की कुल चार इकाइयों की स्थापना के लिए बजट में 100 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी थी । योगी सरकार ने बीते जुलाई माह में प्रदेश की सबसे पुरानी तापीय परियोजना ओबरा के आवासीय परिसर में 800-800 मेगावाट की दो इकाइयों की स्थापना को स्वीकृति दी थी। संयुक्त उपक्रम के तहत एनटीपीसी के साथ यूपी सरकार दोनों इकाइयों की स्थापना करेगी।ओबरा की दोनों इकाइयों की स्थापना में लगभग 17 हजार 985 करोड़ की लागत आने की सम्भावना है।