नीलामी के तीसरे दिन एक और कोकिंग कोल खदान की नीलामी की गई
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली-कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 9वें दौर और 8वें दौर के तहत नीलामी के तीसरे दिन 1 कोयला खदान की नीलामी की गई। यह कोयला खदान आंशिक रूप से खोजी या अन्वेषण की गई कोकिंग कोल खदान है। इस कोयला खदान में कुल भूगर्भिक भंडार 200 मिलियन टन का है।
आज की नीलामी सहित नीलामी के मौजूदा दौर के तहत कुल मिलाकर 4 कोकिंग कोल खदानों की नीलामी की गई है। जब इनमें संचालन बाकायदा शुरू हो जाएगा तो ये कोयला खदानें आगे चलकर आयातित कोकिंग कोल पर देश की निर्भरता कम कर देंगी।
Latest News
30 Jun 2025 23:44:01
भारत की अग्रणी अक्षय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपनी कुल...