बिजली कर्मियों के लिए वित्त मंत्री से पुरानी पेंशन की मांग

बिजली कर्मियों के लिए वित्त मंत्री से पुरानी पेंशन की मांग

नयी दिल्ली-ऑल इंडिया पावर इंजीनियर फेडरेशन ने केंद्रीय  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक पत्र भेजकर यह मांग की है कि देश के सभी प्रान्तों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऊर्जा निगमों में कार्य कर रहे सभी बिजली कर्मियों के लिए एक समान पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाय। पत्र की प्रतिलिपि सभी प्रान्तों के मुख्य मंत्रियों को भी दी गई है।

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे गए पत्र में यह लिखा है कि राज्य बिजली बोर्ड के विघटन के बाद नए बने ऊर्जा निगमों में भर्ती होने वाले बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली एकतरफा ढंग से समाप्त कर दी गई और बिजली कर्मियों को अलग-अलग प्रांतों में सीपीएफ अथवा ईपीएफ अथवा एनपीएस में डाल दिया गया।

 पत्र में यह लिखा गया है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 में  कहीं पर भी इस प्रकार का कोई उल्लेख नहीं है कि बिजली बोर्ड के विघटन के बाद भर्ती किए जाने वाले बिजली कर्मियों को पुरानी पेंशन नहीं दी जाएगी। राज्यों के पावर कारपोरेशन में कोई एकरूपता नहीं है ।कहीं पर ईपीएफ लागू है कहीं पर सी पी एफ लागू है और कहीं पर एनपीएस लागू है।

 पत्र में आगे लिखा गया है कि हाल ही में राजस्थान छत्तीसगढ़ और झारखंड की सरकारों ने ऊर्जा निगमों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों और इंजीनियरों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू कर दी है। इस प्रकार विभिन्न राज्यों में ऊर्जा निगमों में इस मामले में कोई एकरूपता नहीं है। तीन प्रांतों में पुरानी पेंशन लागू है और अन्य अलग-अलग प्रांतों में सीपीएफ , ई पी एफ या एनपीएस लागू है।

 पत्र में कहा गया है कि यह जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार एनपीएस के अंतर्गत कार्य कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन प्रणाली में परिवर्तन करने जा रही है। ऐसे में राज्यों के पावर कारपोरेशन में काम कर रहे कर्मचारियों के बीच में एक प्रणाली लागू न होने से बड़ी विसंगतियां पैदा हो जाएगी।

 केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे गए पत्र में यह लिखा गया है कि देश के सभी पावर कॉरपोरेशनो में एकरूपता लाने के लिए यह जरूरी है कि केन्द्र सरकार सभी राज्यों को यह निर्देश जारी करे कि सभी राज्यों में ऊर्जा निगमों में कार्य कर रहे बिजली कर्मियों के लिए एक समान पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाय।

Latest News

वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
नई दिल्ली - ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने बजट 2025 पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वितरण उपयोगिताओं...
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला