बाणसागर के खुलेंगे फाटक, यूपी और बिहार के लिए चेतावनी जारी
24 घंटे में बाँध में 175968 क्यूसेक पानी पहुंचा
नई दिल्ली-देश के तमाम हिस्सों सहित मध्य भारत में मानसून की तेजी ने यहाँ मौजूद दो बड़े बांधों के लिए सतर्कता की स्थिति पैदा कर दी है। पूर्वी मध्यप्रदेश में चल रही जोरदार बारिश ने यहाँ के शहडोल जिले में मौजूद बाणसागर बाँध के जलस्तर को अधिकतम स्तर के पास ला दिया है। बाँध में पानी की भारी आवक को देखते हुये बाणसागर प्रशासन ने मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए चेतावनी जारी की है।बाणसागर बांध के अधीक्षण अभियंता आरपीएस कुंअर ने द पावर टाइम को बताया है कि अभी अधिकतम से लगभग एक मीटर जलस्तर कम है लेकिन पानी की आवक को देखते हुए सोमवार को फाटक खुलने की संभावना बन सकती है।
रविवार सुबह आठ बजे बाणसागर का जलस्तर 340.6 मीटर पहुंच गया था। शनिवार को बाँध में 80 हजार क्यूसेक पानी की आवक को देखते हुए ही बाणसागर प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि बाँध के देवलोंद गेट से पानी छोड़ा जा सकता है। फिलहाल बीते 24 घंटे में बाँध में 175968 क्यूसेक पानी पहुंचा है। जिसके कारण बांध में में 430.52 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी की वृद्धि हुयी है। भारी पैमाने पर आ रहे पानी के कारण पूरी संभावना है कि जल्द बाणसागर के फाटक खोल दिए जायें। बाणसागर के कार्यपालन मंत्री वीके ओझा ने सोन नदी के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है।