सोमवार 12 बजे खुलेंगे बाणसागर बांध के फाटक
35 हजार क्यूसेक छोड़ा जायेगा सोन नदी में पानी
By संजय यादव
On
नई दिल्ली- मध्य प्रदेश के कई जनपदों में हो रही लगातार बारिश के कारण शहडोल स्थित बाणसागर डैम का जलस्तर लगभग अधिकतम तक पहुँच गया है। डैम में पानी के भारी आमद को देखते हुए सोमवार दोपहर को बाणसागर के फाटक खोल दिए जायेंगे। बाणसागर प्रशासन ने दिन में 12 बजे फाटक खोलने की घोषणा की है। फाटक खोलने की सूचना मध्य प्रदेश सहित उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार को दे दी गयी है। फिलहाल रेडियल गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी सोन नदी में छोड़ा जायेगा। पानी को आवक को देखते हुए रविवार शाम ही फाटक खोलने के लिए चेतावनी जारी कर दी गयी थी।
रविवार सुबह आठ बजे तक बाणसागर में सोन और महानदी सहित अन्य स्रोतों से 177930 क्यूसेक पानी आ रहा था। दिन में 12 बजे तक इसमें कमी आई लेकिन शाम चार बजे तक 90 हजार क्यूसेक पानी की आवक को देखते हुए सोमवार को फाटक खोलने का निर्णय लिया गया। रविवार शाम को बांध का जलस्तर 340.79 मीटर पहुँच गया था जो सोमवार सुबह 341 मीटर तक पहुँच गया है।
वीके ओझा, कार्यपालन यंत्री, बाणसागर पक्का बांध संभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि पानी की आवक को देखते हुए फाटक खोलना आवश्यक हो गया है। उन्होंने तटवर्ती क्षेत्रों को सूचित करने की अपील की है।
Latest News
कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
14 Sep 2024 10:10:56
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...