रिहन्द बांध से जल निकासी जारी

रिहन्द बांध से जल निकासी जारी

नई दिल्ली- लगभग आठ वर्षों बाद खुले रिहन्द के फाटकों से गुरुवार सुबह भी पानी की निकासी जारी थी। गुरुवार सुबह छह बजे के करीब सात फाटकों से 52 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी नदी में छोड़ा जा रहा था। इसके अलावा 18 हजार क्यूसेक से ज्यादा पानी जल विधुत उत्पादन से नदी में पहुँच रहा है। कुल 70 हजार क्यूसेक के करीब पानी ओबरा डैम तक पहुँच रहा है। जिसके कारण ओबरा डैम के भी सात फाटकों को खोल कर 52 हजार क्यूसेक के करीब पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इसके अलावा जल विद्युत उत्पादन से भी 18 हजार क्यूसेक के करीब पानी नदी में पहुँच रहा है। बाणसागर बांध से आ रहे पानी के साथ लगभग 70 हजार क्यूसेक के करीब पानी रिहन्द से पहुँचने के कारण सोन नदी के जलस्तर में डेढ़ मीटर से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गयी है। हालाकि बाणसागर के जलस्तर को स्थिर रखने के लिए सोन नदी में पानी निकासी में कमी की गयी है। जिसके कारण सोन नदी के जलस्तर में कमी शुरू हो गयी है। 

जपला में सोन खतरनाक स्तर को पार
 
झारखंड के जपला में सोन का जलस्तर बुधवार शाम को ही खतरनाक स्तर को पार कर गया था। गुरुवार सुबह जपला में सोन नदी के खतरनाक जलस्तर 125.09 मीटर के सापेक्ष 125.29 मीटर पहुंच गया था। रिहन्द और बाणसागर से छोड़े जा रहे पानी के साथ नार्थ कोयल के पहुँच रहे पानी के कारण जपला में सोन नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुँच गया है।
 
दो फाटक होंगे बंद 
 
रिहन्द बांध में पानी की आवक कम होने को देखते हुए दो फाटकों को बंद करने की सम्भावना है। छतीसगढ़ के सरगुजा इलाके में बुधवार को वर्ष में कमी दर्ज की गयी है। जिसके कारण रिहन्द बांध में पानी की आमद कम होते जा रही है। गुरुवार तड़के रिहन्द के दो फाटकों 4 और 10 नम्बर से जल निकासी की मात्रा को कम किया गया है। फिलहाल जलस्तर के 869 फीट होने को देखते हुए दो फाटकों को बंद किया जा सकता है। 

Latest News

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में...
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला
प्री बिडिंग कांफ्रेंस के दिन प्रदेशभर में होंगे विरोध प्रदर्शन
बिजली क्षेत्र में सुधार और स्मार्ट मीटरिंग पर जोर
बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की होगी छटनी
विद्युत मंत्रालय ने अभी तक स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के ड्राफ्ट को अंतिम रूप नहीं दिया
केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित
हजारों कर्मचारियों को निजी घरानों के रहमों करम पर दिया जाएगा छोड़