नितेश कुमार ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक में जीता स्वर्ण

नितेश कुमार ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली, 2 सितंबर 2024 – भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक में पुरुष एकल SL3 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया हैं। एक गहन फाइनल मैच में, कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के खिलाफ अपने असाधारण कौशल और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए 21-18, 23-21 के स्कोर के साथ जीत हासिल की।

करियर और उपलब्धियां:

इस उपलब्धि से पहले, उन्होंने टोक्यो में 2022 BWF पैरा बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक और हांग्जो में 2022 एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक सहित उल्लेखनीय प्रशंसा अर्जित की। उनके हालिया प्रदर्शनों में 2024 पटाया पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी शामिल है। 30 दिसंबर, 1994 को भारत के बहादुरगढ़ में जन्मे नितेश कुमार पैरा बैडमिंटन में एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं, जब से उन्होंने 2013 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी में अध्ययन करते हुए इस खेल में रुचि ली थी। कोच राजेंद्र जक्कमपुडी के मार्गदर्शन में सप्ताह में 35 से 40 घंटे तक गहन प्रशिक्षण लेते हुए, कुमार का समर्पण उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों में झलकता है।

अपने पेशेवर जीवन के अलावा, कुमार संगीत सुनने, ड्राइविंग करने और खेल देखने जैसे अपने शौक के लिए जाने जाते हैं। वह भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली से भी प्रेरित हैं और अपने पूर्व कोच राकेश पांडे के प्रभाव को महत्व देते हैं। पेरिस पैरालिंपिक में कुमार की जीत न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि को उजागर करती है, बल्कि वैश्विक मंच पर पैरा खेलों में भारत की बढ़ती सफलता में भी इजाफा करती है।

ये भी पढ़ें- पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारत की मुरुगेशन तुलसीमति का शानदार प्रदर्शन

फोटो क्रेडिट-फेसबुक 

 

Latest News

 कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता अगले दो दशक तक बनी रहेगी
नई दिल्ली- बिजली की बढती मांग को देखते हुए घरेलू कोयले पर आधारित बिजली परियोजनाओं में कोयले के स्टाक में...
चुंबकीय पदार्थों में एमपेम्बा प्रभाव की खोज
ऊर्जा भंडारण में नई क्रांति:मेटल ऑर्गेनिक फ्रेमवर्क-आधारित सुपरकैपेसिटर
1.35 लाख क्यूसेक पानी पहुँचने पर बाणसागर बांध के तीन फाटक खोले गये
हालात खराब हों, तो आप भारत पर दांव लगा सकते हैं- पीएम मोदी 
अत्याधुनिक स्वदेशी अंडरवाटर सेंसर से लैस हैं 'मालपे' और 'मुलकी'
आईआईएफटी ने रचा इतिहास,नेटवर्किंग में ग्लोबल नंबर 1
भारत के नवदीप ने भाला फेंक में रचा इतिहास
नवदीप,सिमरन और गवित दिलीप पर है स्वर्ण पदक लाने का दबाव
प्रवीण कुमार ने पुरुष हाई जम्प में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक