राष्ट्रीय परीक्षण शाला और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

राष्ट्रीय परीक्षण शाला और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 03 सितंबर 2024: ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए आज राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य देशभर में ऊर्जा दक्षता को मजबूत करने और उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए मानक और लेबलिंग (एस एंड एल) कार्यक्रम को और प्रभावी बनाना है।

समारोह में उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे और विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल की उपस्थिति रही। इस एमओयू के तहत बीईई, एनटीएच को रेफरल प्रयोगशाला के रूप में मान्यता देगा और तकनीकी विवादों के निपटारे के लिए इसे परामर्श देगा। इसके अलावा, एनटीएच के अधिकारियों को बीईई की विभिन्न तकनीकी समितियों में नामित किया जाएगा, और उनके लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

image001PPHV

इस अवसर पर, उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने कहा, “उत्पाद को नाकाम होने के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक चलने के लिए तैयार किया जाना चाहिए।” विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि हमारे उत्पाद लगातार स्टार रेटिंग के मापदंडों पर खरे उतरें।

यह समझौता ज्ञापन निश्चित रूप से भारत के सतत विकास के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा और देश के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्रोत-PIB

Latest News

अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज अब पेंट नहीं, रोशनी से बदलेंगे रंग,भारतीय वैज्ञानिकों की अनोखी खोज
क्या आप जानते हैं कि मोर या तितली के पंखों का रंग असल में पेंट से नहीं, बल्कि उनकी सतह...
सरकार के विज्ञापन से भड़के बिजली कर्मी
बिजली क्षेत्र के सरकारी विज्ञापन ने नई बहस को दिया जन्म
सुरक्षित, स्मार्ट और टिकाऊ गलियारों के लिए राष्ट्रीय नवाचार अभियान की शुरुआत - अजय टम्टा
अदानी ग्रीन ने रचा इतिहास, अक्षय ऊर्जा क्षमता 15,539 MW के पार
अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजनाओं को गति
सागौन के पत्तों से बनेगा लेज़र सुरक्षा कवच
बेंगलुरु में देश की सबसे बड़ी BESS विनिर्माण सुविधा का उद्घाटन
स्टेट विजिलेंस की कार्यवाही से बिजलीकर्मियों में उबाल
"जेल भेजो!" फॉर्मेट से गरमाई बिजली राजनीति, संघर्ष समिति की ललकार