राष्ट्रीय परीक्षण शाला और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

राष्ट्रीय परीक्षण शाला और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नई दिल्ली, 03 सितंबर 2024: ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने के लिए आज राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) और ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य देशभर में ऊर्जा दक्षता को मजबूत करने और उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए मानक और लेबलिंग (एस एंड एल) कार्यक्रम को और प्रभावी बनाना है।

समारोह में उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव श्रीमती निधि खरे और विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल की उपस्थिति रही। इस एमओयू के तहत बीईई, एनटीएच को रेफरल प्रयोगशाला के रूप में मान्यता देगा और तकनीकी विवादों के निपटारे के लिए इसे परामर्श देगा। इसके अलावा, एनटीएच के अधिकारियों को बीईई की विभिन्न तकनीकी समितियों में नामित किया जाएगा, और उनके लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

image001PPHV

इस अवसर पर, उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने कहा, “उत्पाद को नाकाम होने के लिए नहीं बल्कि लंबे समय तक चलने के लिए तैयार किया जाना चाहिए।” विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री पंकज अग्रवाल ने कहा कि इस एमओयू के माध्यम से हम यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि हमारे उत्पाद लगातार स्टार रेटिंग के मापदंडों पर खरे उतरें।

यह समझौता ज्ञापन निश्चित रूप से भारत के सतत विकास के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा और देश के कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्रोत-PIB

Related Posts

Latest News

रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई रिकॉर्ड समय में चालू की गई अनपरा की 500 मेगावाट की छठवीं इकाई
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...
वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान