केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने खनिज उद्योग में वैश्विक निवेशकों को किया आमंत्रित

भारत के खनिज उद्योग

नई दिल्ली - केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने 14 जनवरी 2025 को सऊदी अरब में आयोजित फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025 की मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक में भाग लिया। इस बैठक में खनिज उद्योग की वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला, मूल्य संवर्धन और स्वच्छ ऊर्जा प्रणालियों में खनिजों की भूमिका पर व्यापक चर्चा हुई।

श्री रेड्डी ने अपने संबोधन में भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को रेखांकित करते हुए स्वच्छ ऊर्जा के लिए आवश्यक महत्वपूर्ण खनिजों की उपलब्धता को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने भारत में प्राकृतिक संसाधनों के मूल्य संवर्धन की अपार संभावनाओं पर जोर देते हुए वैश्विक निवेशकों को भारतीय खनन उद्योग में निवेश का आमंत्रण दिया।

उन्होंने कहा, "खनिज संसाधनों की पूरी आपूर्ति श्रृंखला में मूल्य संवर्धन, न केवल उद्योग को बल्कि लोगों को भी समृद्ध बना सकता है। भारत में यह क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है, और वैश्विक निवेशकों के लिए यह एक बड़ा अवसर है।"

सऊदी अरब के मंत्री से द्विपक्षीय बातचीत
गोलमेज बैठक के अलावा, श्री रेड्डी ने सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री श्री बंदार बिन इब्राहिम अलखोरायेफ से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने तथा खनिज उद्योग में तकनीकी और आर्थिक सहयोग पर विशेष चर्चा की।

इसके अतिरिक्त, श्री रेड्डी ने ब्राजील, इटली, और मोरक्को के मंत्रियों से भी मुलाकात की। इन चर्चाओं में खनिज क्षेत्र में आर्थिक सहयोग के अवसर और तकनीकी नवाचार पर बल दिया गया।

भारतीय प्रवासियों से संवाद
श्री रेड्डी ने रियाद में बसे भारतीय प्रवासियों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने प्रवासी समुदाय को भारत की प्रगति में भागीदार बनने और खनिज उद्योग में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

फ्यूचर मिनरल्स फोरम का उद्घाटन समारोह
श्री रेड्डी ने 15 जनवरी 2025 को किंग अब्दुलअजीज इंटरनेशनल कॉन्‍फ्रेंस सेंटर में आयोजित फ्यूचर मिनरल्स फोरम के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इस फोरम में कई देशों और वैश्विक कंपनियों ने अपनी प्रदर्शनियां लगाईं।

भारतीय मंडप का दौरा
उद्घाटन समारोह के दौरान, श्री रेड्डी ने कोल इंडिया, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC), नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO), और मिनरल एक्सप्लोरेशन एंड कंसल्टेंसी लिमिटेड (MECL) के भारतीय मंडपों का दौरा किया। इन मंडपों ने भारतीय खनिज उद्योग की उन्नति और भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित किया।

भारत-सऊदी अरब खनिज सहयोग की दिशा में एक कदम
श्री रेड्डी की इस यात्रा का उद्देश्य खनिज उद्योग में वैश्विक सहयोग बढ़ाना और भारत की ऊर्जा और खनिज नीतियों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है।

उनकी यह यात्रा 14 जनवरी 2025 से सऊदी अरब के रियाद में जारी है। फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025 भारत के खनिज उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक साबित हो सकता है।

स्रोत -

भारत सरकार का खान मंत्रालय

कोल इंडिया लिमिटेड

राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी)

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई)

फ्यूचर मिनरल्स फोरम 2025

pib 

Related Posts

Latest News

वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है वितरण सुधारों को प्रोत्साहित करने के नाम पर निजीकरण स्वीकार्य नहीं है
नई दिल्ली - ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने बजट 2025 पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि वितरण उपयोगिताओं...
अनुभवी और योग्य अभियंता भय के वातावरण में कार्य करने में असमर्थ
मंत्री समूह गठन के बाद उप्र में बिजली के निजीकरण का निर्णय लिया जाय वापस
प्रयागराज में दो फरवरी तक कोई आंदोलन नहीं होगा
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में बिजली कर्मियों ने बनाया नया इतिहास!
खुर्जा सुपर ताप विद्युत संयंत्र की पहली इकाई का वाणिज्यिक संचालन शुरू
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेरा
आईआरईडीए कार्यालय का दौरा कर एमएनआरई सचिव ने की समीक्षा
बिजली के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का बयान अवांछनीय और भड़काने वाला