अब खिड़कियां ही करेंगी बिजली की बचत और स्टोरेज
बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने बनाई सस्ती 'स्मार्ट विंडो'
अब आपके घर की खिड़कियां सिर्फ बाहर का नज़ारा दिखाने या हवा आने का ज़रिया नहीं होंगी, बल्कि वे खुद ऊर्जा भी बचाएंगी और स्टोर भी करेंगी! बेंगलुरु के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी स्मार्ट विंडो तकनीक विकसित की है जो न केवल धूप में रंग बदलती है, गर्मी रोकती है बल्कि बिजली भी संचित करती है और सबसे बड़ी बात, ये सब अब कम लागत में संभव है!
क्या है यह स्मार्ट खिड़की?
इसे "इलेक्ट्रोक्रोमिक स्मार्ट विंडो" कहा जाता है, जो एक हल्की बिजली की मदद से पारदर्शी से रंगीन हो जाती है। तेज़ धूप में यह गर्मी को रोकती है और भवन के अंदर के तापमान को नियंत्रित रखती है, यानी एयर कंडीशनिंग की ज़रूरत कम और बिजली की बचत ज़्यादा!
मूल्य कम, काम ज़्यादा!
अब तक ऐसी खिड़कियों को बनाने में महंगे पदार्थ जैसे टंगस्टन ऑक्साइड और लिथियम इलेक्ट्रोलाइट्स का इस्तेमाल होता था। लेकिन बेंगलुरु के नैनो एवं मृदु पदार्थ विज्ञान केंद्र (CENS) ने इसे बदल दिया है! उन्होंने टाइटेनियम ऑक्साइड और एल्यूमिनियम आयन इलेक्ट्रोलाइट से सस्ती और कुशल विंडो तैयार कर ली है।
रंग बदलती है, चार्ज भी करती है!
यह विंडो न केवल तेज़ धूप में रंग बदलती है, बल्कि बिजली भी स्टोर कर सकती है – जैसे एक छोटी बैटरी! 2000 बार ऑन-ऑफ करने पर भी इसकी क्षमता 96% बनी रही। यही नहीं, इसे "Zero Energy Buildings" के लिए वरदान माना जा रहा है।
तकनीक जो हर घर तक पहुंच सके
डॉ. आशुतोष के. सिंह की अगुवाई में बनी यह तकनीक जल्द ही घरों, दफ्तरों और स्मार्ट सिटीज़ की इमारतों में देखी जा सकती है। पृथ्वी पर भरपूर मात्रा में मिलने वाला टाइटेनियम इसे आम लोगों के लिए भी सुलभ बनाएगा।
क्या आपके घर की खिड़कियां इतनी स्मार्ट हैं?
अब समय है बदलाव का। एक ऐसी दुनिया की ओर कदम बढ़ाइए जहां आपकी खिड़की ही आपको बिजली का बिल बचाकर दे!