लखनऊ मेट्रो परियोजना के चरण-1बी को कैबिनेट की मंजूरी

परियोजना की अनुमानित लागत 5,801 करोड़ रुपये

 लखनऊ मेट्रो चरण-1बी परियोजना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 5,801 करोड़ रुपये है।

चरण-1बी के तहत 11.165 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इसके पूरा होने पर लखनऊ में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई 34 किलोमीटर हो जाएगी।

नया कॉरिडोर पुराने लखनऊ के भीड़भाड़ वाले इलाकों—अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेयगंज और चौक—को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल-भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाज़ा जैसे प्रमुख स्थलों से जोड़ेगा। इससे स्थानीय बाजारों, पर्यटन स्थलों और खानपान गलियों तक पहुंच आसान होगी।

परियोजना से ट्रैफिक जाम में कमी, यात्रा समय में बचत, कार्बन उत्सर्जन में कमी और सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है। साथ ही, नए मेट्रो स्टेशनों के आसपास आर्थिक गतिविधियों और निवेश को बढ़ावा मिलने की संभावना है।

सरकार का मानना है कि चरण-1बी लखनऊ के सार्वजनिक परिवहन ढांचे में महत्वपूर्ण सुधार लाएगा और शहर के विकास एवं स्थायित्व में अहम भूमिका निभाएगा।

Latest News

लखनऊ मेट्रो परियोजना के चरण-1बी को कैबिनेट की मंजूरी लखनऊ मेट्रो परियोजना के चरण-1बी को कैबिनेट की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंजूरी...
अरुणाचल प्रदेश में बनेगी 700 मेगावॉट तातो-द्वितीय जलविद्युत परियोजना
टोरेंट पावर से पावर कॉरपोरेशन को हजारों करोड़ का नुकसान
कुछ ही मिनटों में अस्थमा बन सकता है जानलेवा- डॉ रवि आनंद
चीन का ‘पानी पर कब्ज़ा’? ब्रह्मपुत्र पर दुनिया का सबसे बड़ा डैम, भारत में खलबली!
विधानसभा सत्र से पहले संघर्ष समिति ने सांसद-विधायकों को भेजा पत्र, दस्तावेज सार्वजनिक करने की मांग
औद्योगिक क्षेत्रों के आस-पास रहना है खतरनाक, यहाँ रहने वालों का जीवन है खतरे में
रेलवे की राउंड ट्रिप पैकेज योजना में छूट के साथ कड़े नियम, यात्रियों को हो सकती हैं ये 4 बड़ी परेशानियां
शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए बिजली का सार्वजनिक क्षेत्र में रहना आवश्यक
देश में कुल ऊर्जा उत्पादन में परमाणु ऊर्जा का योगदान मात्र 3 फीसद