सही मायने में स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स की मीटिंग--पीएम मोदी
"आई-टू-यू-टू” का विजन और एजेंडा प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल है
By TPT डेस्क
On
नई दिल्ली-I2U2 शिखर सम्मेलन को वर्चुअल तौर पर सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सही मायने में स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स की मीटिंग है।सम्मेलन में अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन,इस्राइल के प्रधानमंत्री याएर लपिड, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नहयान ने हिस्सा लिया।पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी अच्छे मित्र भी हैं, और हम सभी के दृष्टिकोण में, हमारे interests में भी समानता है।
आज की इस पहली समिट से ही "आई-टू-यू-टू” ने एक सकारात्मक एजेंडा स्थापित कर लिया है। हमने कई क्षेत्रों में Joint Projects की पहचान की है, और उनमें आगे बढ़ने का रोडमैप भी बनाया है।

"आई-टू-यू-टू” फ्रेमवर्क के तहत हम जल, ऊर्जा, परिवहन, स्पेस, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा के छह महत्वपूर्ण क्षेत्रों में Joint Investment बढ़ाने के लिए सहमत हुए हैं।
यह स्पष्ट है कि "आई-टू-यू-टू” का विजन और एजेंडा प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल है।
अपने देशों की परस्पर strengths - Capital, Expertise और Markets - को मोबिलाईज करके हम अपने agenda को गति दे सकते हैं, और वैश्विक अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
बढ़ती हुई वैश्विक अनिश्चिताओं के बीच हमारा कॉपरेटिव फ्रेमवर्क व्यावहारिक सहयोग का एक अच्छा मॉडल भी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि "आई-टू-यू-टू” से हम वैश्विक स्तर पर Energy Security, Food Security और Economic Growth के लिए महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
Related Posts
Latest News
20 Feb 2025 20:44:15
सोनभद्र-अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की जनरेटर में तकनीकी खराबी आने से बीते 10 नवंबर को बंद हुई...